Iran Israel War Live: कभी भी हमला कर सकता है ईरान! इजरायली सेना ने कहा- हम जवाब देने के लिए तैयार

Israle Iran War: इजरायल डिफेंस फोर्स का दावा है कि लेबनान से उत्तरी इजरायल की ओर करीब 40 रॉकेट दागे गए हैं. हालांकि इजरायल ने अपने सिस्टम से इन्हें रोक दिया.

एबीपी लाइव Last Updated: 13 Apr 2024 09:24 PM
Iran Israel War Live: 'ईरान ने पुर्तगालियों के जहाज को पकड़ा', इजरायल के विदेश मंत्री

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दावा किया कि उन्होंने इजरायल के एक कंटेनर शिप को कब्जे में ले लिया है. इस बीच इजरायल के विदेश मंत्री काट्ज ने दावा किया है कि ईरान की ओर से कब्जे में लिया गया जहाज इजरायल का नहीं है. उन्होंने कहा कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने पुर्तगालियों के सिविलियन कार्गो शिप को कब्जे में लिया.

Iran Israel War Live: ईरान ने जब्त की इजरायल की जहाज

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने शनिवार को खाड़ी में जायोनी शासन (इजराइल) से संबंधित एक कंटेनर जहाज को जब्त कर लिया. इसे वजह से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. इसके बाद इजरायली सेना ने इसके परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

Iran Israel War Live: जर्मन एयरलाइन ने तेहरान से जाने वाली फ्लाइट की सस्पेंड

जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने तेहरान से आने-जाने वाली फ्लाइट को सस्पेंड कर दिया है. कंपनी ने यह भी कहा कि जॉर्डन की राजधानी क्वीन आलिया हवाई अड्डा अम्मान से आने-जाने वाली दिन की फ्लाइट संचालित रहेगी.

Iran Israel War Live: वेस्ट बैंक में पाए गए शव को बेंजामिन नेतन्याहू ने हत्या करार दिया

एक लापता इजरायली बच्चा शनिवार (13 अप्रैल) को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में मृत पाया गया. इस घटना को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हत्या करार दिया. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 14 वर्षीय बेंजामिन अचिमीर के शुक्रवार को लापता होने के बाद सैकड़ों वालंटियर इजरायली सेना में शामिल हो गए थे.

Iran Israel War Live: इजरायल और ईरान के ऊपर से नहीं उड़ेगी डच एयरलाइन KLM

केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस अब इजरायल और ईरान के ऊपर से उड़ान नहीं भरेगी. प्रेस एजेंसी एएनपी ने डच आर्म ऑफ एयर फ्रांस-केएलएम के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा कि डच एयरलाइन केएलएम तेल अवीव के लिए फ्लाइट जारी रखेगा. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध के मंडराते खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Iran Israel War Live: 'हम ईरान को जवाब दने के लिए तैयार', इजरायली सेना

ईरान को स्थिति को देखते हुए इजरायल की सेना हाई अलर्ट पर है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा हमने इजरायल को ईरान के हमले से बचाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. हम ईरान को जवाब दने के लिए तैयार हैं."

Iran Israel War Live: होर्मुज जलसंधि के पास जहाज पर हुए हमले को ईरान से जोड़ा गया

एपी की रिपोर्ट के अनुसार मध्यपूर्व के एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि होर्मुज जलसंधि के पास के पास एक जहाज पर हुए हेलीकॉप्टर हमले के लिए ईरान जिम्मेदार है. वीडियो में दिखाई दे रहा था कि कमांडो हेलीकॉप्टर से जहाज पर चढ़े थे.

Iran Israel War Live: तेहरान के उच्च अधिकारियों ने हमले को मंजूरी नहीं दी

तेहरान के उच्च अधिकारियों ने अभी तक हमले को मंजूरी नहीं दी है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की राजधानी तेहरान के हाईकमान ने अभी तक इजराइल पर हमले की अभी तक मंजूरी नहीं दी है.

Iran Israel War Live: क्वांटास नहीं करेगी ईरान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल

ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइंस क्वांटास ने ईरान के हवाई क्षेत्र से उड़ान न भरने का फैसला किया है. कंपनी ने यह कदम इजरायल और ईरान के बीच चल रहे मौजूदा तनाव को देखते हुए लिया है. कंपनी फिलहाल दूसरे हवाई मार्ग से उड़ान भरेगी.

Iran Israel War Live: इटली के विदेश मंत्री ने ईरान से की संयम बरतने की अपील

इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने अपने ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से टेलीफोन पर बातचीत की और तेहरान से इजरायल के साथ बढ़ते तनाव के बीच संयम बरतने का आग्रह किया.

Iran Israel War Live: लुफ्थांसा एयरलाइंस ने ईरान एयरस्पेस का इस्तेमाल किया बंद

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, लुफ्थांसा एयरलाइंस ने ईरान के हवाई क्षेत्र का उपयोग बंद कर दिया है और तेहरान की उड़ानों पर रोक लगा दी है.

Iran Israel War Live: अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए तैनात किए युद्धपोत

इजरायल पर ईरान के हमले की आशंका को देखते हुए अमेरिका ने क्षेत्र में अपने युद्धपोत तैनात कर दिए हैं. अमेरिका और अन्य खुफिया आकलनों में कहा गया है कि जवाबी कार्रवाई रविवार (14 अप्रैल, 2024) तक हो सकती है. इस बीच खतरे को देखते हुए अमेरिका ने क्षेत्र में इजरायल और अमेरिकी बलों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सेना भेजी है. नौसेना के एक अधिकारी के अनुसार, देश ने दो नौसेना विध्वंसक जहाजों को पूर्वी भूमध्य सागर में स्थानांतरित कर दिया है.

ईरान रूट से नहीं जाएगी एयर इंडिया की फ्लाइट!

एयर इंडिया फिलहाल ईरान रूट से उड़ान नहीं भरेगी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहे संकट को देखते हुए कंपनी ने ईरान के एयरस्पेस का इस्तेमाल न करने की बात कही है.

Iran Israel War Live: दुश्मन को जल्द खत्म करेंगे : हमास

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी खालिद मेशाल ने दोहा में एक कार्यक्रम में कहा कि समूह जल्द ही दुश्मन को खत्म करेगा. मेशाल निर्वासन में रहते हैं और प्रवासी भारतीयों में हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख हैं. छह महीने पुराने युद्ध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "यह अंतिम दौर नहीं है. फिलिस्तीन को आजाद कराने और जायोनी परियोजना को हराने की राह पर यह एक महत्वपूर्ण दौर है."

Iran Israel War Live: 'ईरान के हर हमले को रोकेगी अमेरिकी सेना'

अमेरिका इजरायल पर लॉन्च किए गए किसी भी हथियार को रोकने का प्रयास करेगा. दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दी गई सीएनएन की इस खबर में कहा गया है कि अमेरिकी नौसेना लाल सागर में तैनात है. यहां वह यमन के हौथी-नियंत्रित क्षेत्रों से दागी गई मिसाइलों और ड्रोनों को रोकती रही है. इसके अलावा इराक और उत्तरपूर्वी सीरिया में भी अमेरिकी सेनाएं मौजूद हैं, जो संभावित रूप से उत्तरी इजरायल को निशाना बनाने वाले ड्रोन और रॉकेटों को रोक सकती है.

Iran Israel War Live: युद्ध समाप्त करने के लिए प्रदर्शन

गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को न्यूयॉर्क की सड़कों पर मार्च निकाला. इस कार्यक्रम का आयोजन एक्टिविस्ट ग्रुप विदिन अवर लाइफटाइम की ओर से किया गया था. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया.

Iran Israel War Live: हमले की तैयारी में ईरान!

अमेरिकी खुफिया जानकारी के मुताबिक, ईरान जल्द ही इजरायल पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. इसके लिए वह ड्रोन और क्रूज मिसाइलों सहित आंतरिक रूप से सैन्य संपत्तियां सीमा के पास ले जा रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह हमले की तैयारी में है.

Iran Israel War Live: सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हुआ था हमला

सीरिया में 11 दिन पहले ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद ईरान ने इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद से ही आशंका जताई जा रही है कि तेहरान जल्द ही इजराइल पर हमला कर सकता है.

Iran Israel War Live: बाइडेन ने कहा, 'हम इजरायल की मदद के लिए समर्पित'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि ईरान जल्द से जल्द" इजरायल पर हमला करेगा. बाइडेन ने कहा कि हम इज़राइल की रक्षा के लिए समर्पित हैं. हम इजराइल का समर्थन करेंगे, हम इजराइल की रक्षा में मदद करेंगे और ईरान सफल नहीं होगा.”

Iran Israel War Live: भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

मिडिल ईस्ट में बढ़े टेंशन के बीच भारत ने ईरान और इजरायल के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को भारतीयों से कहा कि वो अगली सूचना तक इन दोनों देशों की यात्रा न करें. विदेश मंत्रालय ने कहा, "ईरान या इजरायल में रहने वाले भारतीय वहां के दूतावासों से फौरन संपर्क करें. अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. सभी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और कम से कम बाहर निकलें."

बैकग्राउंड

Iran Israel War Latest News: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की स्थिति बनती जा रही है.  ईरानी दूतावास पर हवाई हमले की जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच हिजबुल्लाह ने शुक्रवार देर रात उत्तरी इजरायल की ओर दर्जनों मिसाइलें दागीं. द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को उत्तरी इजरायल की ओर कई मिसाइलें दागीं. हालांकि इजरायल ने अपने हाईटेक सिस्टम की वजह से इन्हें रोक दिया. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) का दावा है कि लेबनान से उत्तरी इजरायल की ओर करीब 40 रॉकेट दागे हैं.


इससे पहले द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में दवा किया गया था कि ईरान अगले 24 से 48 घंटों के बीच इजरायल के खिलाफ बड़ा जवाबी हमला कर सकता है. मध्य पूर्व में व्यापक संघर्ष पर चिंताओं के बीच, अमेरिकी रक्षा विभाग से जुड़े सेंटकॉम प्रमुख जनरल माइकल एरिक कुरिलॉन ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट और आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हेलेव से मुलाकात की. गैलेंट के कार्यालय के अनुसार, इन सभी ने इजरायल के खिलाफ ईरानी हमले की तैयारी के बारे में बात की, जिससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ सकता है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.