Iran Warns To US: अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हवाई हमले का अभियान शुरू किया है. इस बीच ईरान ने दो मालवाहक जहाजों को संभावित रूप से निशाना बनाए जाने को लेकर अमेरिका को रविवार (4 फरवरी) को चेतावनी दी.


दोनों जहाजों पर जासूसी जहाज होने का संदेह है और माना जाता है कि वे मध्यपूर्व में लंबे समय से ईरानी कमांडो के लिए फॉरवर्डिंग ऑपरेटिंग बेस के रूप में काम कर रहे हैं.


न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, बेहशाद (Behshad) और सविज (Saviz) जहाजों को लेकर ईरान का बयान हाल के दिनों में इराक, सीरिया और यमन में इस्लामिक गणराज्य की ओर से समर्थित मिलिशिया को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी हमलों पर तेहरान की बढ़ती बेचैनी का संकेत देता है.


अमेरिकी सैनिकों पर हमले ने बढ़ाया तनाव


रिपोर्ट में कहा गया है कि जॉर्डन में (पिछले दिनों) तीन अमेरिकी सैनिकों की हत्या और दर्जनों अन्य का घायल होना प्रतिशोध अभियान के तहत हमले थे, जो गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध से जुड़े हैं. इस घटनाक्रम से व्यापक मध्यपूर्व में तनाव बढ़ा दिया है और और क्षेत्रीय संघर्ष छिड़ने की आशंका है.


अमेरिकी हमले में हूतियों को क्या नुकसान पहुंचा?


यमन के हमलों में रातभर राजधानी सना सहित हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले यमन के छह प्रांतों पर हमले हुए. हूतियों ने नुकसान का कोई आकलन नहीं किया लेकिन अमेरिका ने विद्रोहियों की ओर से इस्तेमाल किए गए भूमिगत मिसाइल शस्त्रागार, प्रक्षेपण स्थलों और हेलीकॉप्टरों को निशाना बनाने का जिक्र किया है.


हमलावरों को जवाब दिया जाएगा- हूती सैन्य प्रवक्ता


हूती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या ने कहा, ''ये हमले जायोनी कब्जे और अपराधों के सामने यमन बलों और राष्ट्र को फिलिस्तीनियों के लिए अपना समर्थन बनाए रखने से हतोत्साहित नहीं करेंगे.'' उन्होंने कहा कि हमलावरों के हवाई हमलों को जवाब दिया जाएगा.


अमेरिका और ब्रिटेन ने भी दी चेतावनी


अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने हमलों के बाद हूतियों  को चेतावनी दी कि अगर वे अंतरराष्ट्रीय शिपिंग और नौसैनिक जहाजों पर अपने अवैध हमलों को समाप्त नहीं करते हैं तो उन्हें आगे भी परिणाम भुगतने होंगे. उनके संदेश को ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने दोहराया. उन्होंने कहा कि हूतियों के हमले बंद होने चाहिए.


यह भी पढ़ें- 'हमें नहीं रोक पाएंगे', अमेरिका और ब्रिटेन ने की हूती विद्रोहियों पर एयरस्ट्राइक तो बोला संगठन