ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई के ट्विटर एकाउंट को सस्पेंड करने की खबर को ट्विटर ने निराधार करार दिया है. उन्होंने शुक्रवार की शाम को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने खामनेई के फर्जी ट्विटर एकाउंट को सस्पेंड किया है. इससे पहले, मीडिया मे ऐसी खबर थी कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैयद अली खामनेई ट्विटर के जरिए चेतावनी दी.
रिपोर्ट में यह कहा गया कि ईरान के सर्वोच्च नेता के कार्यालय की तरफ से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक युद्धपोत की छाया के नीचे गोल्फ खेलने की फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने एक घातक 2020 ड्रोन हमले का बदला लेने का संकल्प लिया है. अयातुल्ला खामनेई के ट्विटर एकाउंट से गुरुवार को ट्वीट कर चेतावनी दी गई कि बगदाद एयरपोर्ट के बाहर अमेरिकी हवाई हमला में मारे गए ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी और उनके इराकी लेफ्टिनेंट की कीमत चुकाने से वह नहीं बच सकते हैं.
उन्होंने गया- "बदला जरूरी है. सुलेमानी का हत्यारा और जिसने यह आदेश दिया उसे जरूर इसकी सजा मिलनी चाहिए." "प्रतिशोध का बदला किसी भी वक्त लिया जा सकता है." गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए बिना ही फ्लोरिडा के मार-ए-लागो गोल्फ क्लब के लिए निकल गए.
इरानी अधिकारी लगातार जनरल कासिल सुलेमानी की मौत का बदला लेने की बात करते आ रहे हैं. महीने की शुरुआत में इससे पहले कासिल सुलेमानी की मौत की पहली बरसी पर ज्यूडिशियरी चीफ इब्राहिम रइशी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि इंसाफ से ट्रंप भी नहीं बच सकते हैं और सुलेमानी का हत्यारा दुनिया में कहीं भी सुरक्षित नहीं है.
बता दें कि 3 जनवरी 2020 को इराक में बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद अमेरिका ने अपने इस फैसले को सही बताते हुए कहा कि 'वह अमेरिकी प्रतिष्ठानों और राजनयिकों पर हमला करने की साजिश रच रहा था.' इसके बाद से लगातार दोनों देशों के बीच रिश्ते भारी तनावपूर्ण बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: क्या ट्रंप को फोन करेंगे जो बाइडन? जानें व्हाइट हाउस ने क्या कहा