Iran-Israel Relations: इजरायल पर अगले 48 घंटों में ईरान सीधा हमला बोल सकता है और यहूदी देश इसके लिए तैयारी भी कर रहा है. शुक्रवार (12 अप्रैल, 2024) को यह जानकारी अमेरिकी अखबार 'दि वॉल स्ट्रीट जरनल' ने दी. ईरान के नेतृत्व की ओर से एक व्यक्ति को दी गई ब्रीफिंग के हवाले से रिपोर्ट में आगे बताया गया कि देश के सुप्रीम लीडर के सामने स्ट्राइक का प्लान है.  


ऐसी खबरें हैं कि ईरान एक इमारत पर घातक बमबारी के बाद जवाबी हमले की तैयारी में है, जिसके बारे में इजराइल का दावा है कि वह उसके हितों के खिलाफ खतरों से जुड़ी थी. पूरे घटनाक्रम से मध्य पूर्व में संघर्ष बढ़ने की आशंका पैदा है. तेहरान की ओर से बदले की चेतावनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल को भरपूर समर्थन देने की बात कही. एक अप्रैल, 2024 के इस हमले के लिए व्यापक रूप से इजराइल को जिम्मेदार माना जा रहा है. 


भारत की एडवाइजरी- न जाएं इजराइल और ईरान!


इस बीच, भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें उन्हें अगली सूचना तक ईरान और इजरायल की यात्रा न करने की सलाह दी गई. विदेश मंत्रालय (एमईए) की ओर से जारी यात्रा सलाह में कहा गया, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या इजरायल की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है. जो लोग फिलहाल ईरान या इजरायल में हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावास से संपर्क करें और रजिस्ट्रेशन कराएं. यह भी अनुरोध है कि वे सुरक्षा के बारे में सावधानी बरतें और गतिविधियों को सीमित रखें."


फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने भी जारी की ऐसी यात्रा सलाह


भारत के अलावा कई और देशों ने भी 24 घंटों में नागरिकों के लिए ऐसी ही यात्रा सलाह जारी की, जिसमें उन्हें सुरक्षा कारणों से इस क्षेत्र की यात्रा न करने की चेतावनी दी गई थी. फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने भी नागरिकों को सलाह दी कि वे आने वाले दिनों में ईरान, लेबनान, इजरायल या फिलिस्तीन की यात्रा करने से बिल्कुल बचें.


यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी या नरेंद्र मोदी? प्रधानमंत्री पद के लिए कौन है बंगाल की पहली पसंद, हैरान कर देंगे सर्वे के नतीजे