Mahsa Amini Death: ईरान के 80 शहरों में फैला महिलाओं का आंदोलन, प्रदर्शन में अबतक 40 से अधिक की मौत
Iran Mass Protests: ईरान में प्रदर्शनों से घबराई और दमन पर उतारू ईरान (Iran) की कट्टरपंथी सरकार ने कुछ दिन पहले इंटरनेट सेवा बंद कर दिया था. प्रदर्शन कर रही महिलाएं सरकार विरोधी नारेबाजी कर रही हैं
Iran Protest on Mahsa Amini Death: ईरान में महसा अमीनी की मौत का मामला धीरे-धीरे और गरमाता जा रहा है. विरोध-प्रदर्शन की आग में देश जल रहा है. महसा अमीनी की मौत (Mahsa Amini Death) के बाद शुरू हुआ महिलाओं का आंदोलन शांत होता नहीं दिख रहा है. ईरान के 80 शहरों में महिलाओं का आंदोलन फैल चुका है. सड़कों पर उतरीं महिलाओं ने हिजाब (Hijab) के खिलाफ अपना प्रदर्शन और तेज कर दिया है.
ईरान (Iran) में सड़कों पर प्रदर्शन कर रही महिलाएं सरकार विरोधी नारेबाजी कर रही हैं, जिनका निशाना असल में देश के इस्लामिक शासन के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई हैं.
80 से अधिक शहरों में फैला प्रदर्शन
ईरान के 31 प्रांतों के 80 से अधिक कस्बों और शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक महसा अमीनी की मौत के खिलाफ सड़क पर बढ़ती हिंसा में प्रदर्शनकारियों और दंगा विरोधी पुलिस के बीच संघर्ष में अब तक सुरक्षा बलों के सदस्यों सहित कम से कम 41 लोग मारे गए हैं. महसा अमिनी को 13 सितंबर को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह अपने भाई और अन्य रिश्तेदारों के साथ तेहरान मेट्रो स्टेशन से निकल रही थी.
ईरान में महिलाओं का उत्पीड़न?
हिजाब न पहनने पर महसा अमिनी को ईरान पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके कुछ ही समय बाद उनकी मौत हो गई थी. इस घटना ने आम ईरानियों में भारी रोष पैदा कर दिया. कई ईरानी महसूस करते हैं कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है. वो ईरानी शासन द्वारा लगाए गए सख्त नियमों से उत्पीड़ित महसूस करते हैं. ईरान (Iran) में महिलाएं और भी अधिक दमित हैं क्योंकि उन्हें सख्त ड्रेस कोड (Dress Code) का पालन करना पड़ता है.
महसा अमीनी की मौत के खिलाफ बवाल
ईरान में कुछ मस्जिदों में प्रवेश करने के लिए महिलाओं को चादरें पहननी पड़ती हैं, जिससे केवल चेहरा या आंखें दिखाई देती हैं. बता दें कि महसा अमीनी की मौत (Mahsa Amini Death) के बाद कुछ महिलाओं ने सार्वजनिक रूप से अपने बाल काट लिए थे और अपने हिजाब (Hijab) जला दिए थे.
ये भी पढ़ें:
Mahsa Amini Death: ईरान में महसा अमीनी की मौत पर बवाल जारी, अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध, प्रॉपर्टी-बैंक अकाउंट फ्रीजMahsa Amini Death: ईरान में महसा अमीनी की मौत पर बवाल जारी, अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध, प्रॉपर्टी-बैंक अकाउंट फ्रीज