Iran: ईरान की संसद में रविवार को मतदान करके देश के उद्योग मंत्री को कथित कुप्रबंधन के मामले में बर्खास्त कर दिया गया. संसद ने देश में सरकार के खिलाफ जारी व्यापक आंदोलन को देखते हुए यह फैसला किया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 75 प्रतिशत सदस्यों ने रेजा फातेमी अमीन को हटाने के लिए महाभियोग सत्र में मतदान किया.


संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बागेर कलीबा ने बताया कि संसद में मौजूद 272 सांसदों में से 162 ने मंत्री रेजा फातमी आमीन को बर्खास्त करने के पक्ष में वोट डाला. सदन में कुल 290 सदस्य हैं. फातमी अमीन इससे पहले 2022 में महाभियोग से बाहर निकल आए थे. संसद अध्यक्ष ने राज्य टेलीविजन पर लाइव प्रसारण सत्र के दौरान परिणामों की घोषणा की. 


राष्ट्रपति ने किया बचाव 


ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने अमीन का बचाव करते हुए कहा कि मंत्री के प्रभार वाले सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. उन्होंने सांसदों से मंत्री को फिर से बहाल करने का अनुरोध किया. उन्होंने अपने तर्क में यहां तक कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग असेंबली और डोमेस्टिकेशन पर आधारित है, इसलिए इसमें प्रतिबंधों के उतार-चढ़ाव की समस्या है. उन्होंने कहा कि मुद्दा यह है कि मंत्रालय में स्थिरता जरूरी है. 


गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ईरानी मुद्रा, रियाल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया था. उस समय ईरानी अधिकारियों ने इस्लामिक गणराज्य को अस्थिर करने के लिए दुश्मनों की साजिश पर मुद्रा की गिरावट को दोषी ठहराया था. 


महंगाई से त्रस्त है जनता 


इससे पहले पिछले साल ईरान में महंगाई को लेकर देशभर में प्रदर्शन देखने को मिला था. इस वजह से सरकार ने गेहूं और आटे पर दी जाने वाली सब्सिडी को या तो कम कर दिया था या फिर पूरी तरह से इसे खत्म कर दिया था.


हालांकि तब भी ईरान के कई शहरों और प्रांतों में महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए, जहां प्रदर्शनकारियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा था. 


ये भी पढ़ें: Mystery Object: रूसी मिसाइल या UFO? पोलैंड में मिस्ट्री ऑब्जेक्ट गिरने के बाद खौफ में लोग