Helicopter Crash: 'क्रैश के बाद नहीं मिल रहा ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर', सांसद बोले- तलाशी अभियान जारी
Ebrahim Raisi Helicopter Crash: ईरान के मंत्री ने बताया कि खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग करानी पड़ी. सुरक्षाकर्मी दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में जुटे हुए हैं.
Ebrahim Raisi Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार (19 मई) को एक हादसे का शिकार हुआ. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसा ईरान के उत्तर पश्चिम में अजरबैजान की सीमा के पास हुआ है. हादसे की सबसे करीब जगह का नाम तबरेज़ है. हालांकि, अभी तक रेस्क्यू की टीम ईरानी राष्ट्रपति तक नहीं पहुंच सकी है. ईरानी टेलीविजन चैनल के मुताबिक ईरान के तरबेज शहर के सांसद मोहम्मद रजा मीर ताज ने कहा कि अभी तक राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर नहीं मिला है. अधिकारी और सेना दुर्घटना स्थल तक पहुंचने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है.
'अभी तक नहीं मिला हेलीकॉप्टर'
इरम न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी सांसद ने मोहम्मद रजा मीर ने बताया, "राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और कई अधिकारियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अभी तक नहीं मिला. राष्ट्रपति को लेकर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है." उन्होंने आगे कहा कि रिवोल्यूशनरी गार्ड, सेना और रेड क्रिसेंट दुर्घटना स्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
'अजरबैजान प्रांत के जंगलों में हुआ दुर्घटनाग्रस्त'
ईरानी सांसद ने बताया, "शुरुआती जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर पूर्वी अजरबैजान प्रांत के आसपास के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो तबरेज से 106 किलोमीटर दूर है. हेलीकॉप्टर में सवार लोगों से फिलहाल कोई संपर्क नहीं हो पाया है."
'खराब मौसम के कारण करानी पड़ी हार्ड लैंडिंग'
ईरानी टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक उनके देश के आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी ने कहा, "राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी हेलीकॉप्टर पर सवार होकर जा रहे थे. खराब मौसम और कोहरे के कारण उनके साथ निकले हेलीकॉप्टरों में से एक हेलीकॉप्टर जिसमें राष्ट्रपति सवार थे, उसकी हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी. बचाव दल हादसे वाली जगह पर जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन खराब मौसम और कोहरे की वजह से उन्हें हेलीकॉप्टर तक पहुंचने में समय लग सकता है."
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि वह ईरानी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग की रिपोर्टों पर बारीकी से नजर रख रहा है.
ये भी पढ़ें : Funeral: कनाडा में अंतिम संस्कार हो गया इतना महंगा, लोग अपनों की लाशों को ही बना दे रहे 'लावारिस'