Iran Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद लगातार उनकी तलाश की जा रही है. इसी बीच तुर्किए के ड्रोन ने दुर्घटना वाले इलाके में एक जलती हुई चीज की पहचान की है. इरानी समाचार एजेंसी फार्स ने इस बारे में जानकारी साझा की है. फार्स ने पूर्वी अजरबैजान के रेड क्रिसेंट के हवाले से यह खबर दी है. उन्होंने बताया कि तुर्की के ड्रोन ने जिस जगह पर आग का पता लगाया है, उस क्षेत्र की पहचान तवाल के रूप में की गई है. बचाव दलों को आग दिखने वाली जगह पर भेजा गया है. ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहा हेलिकॉप्टर रविवार को पूर्वी अजरबैजान क्षेत्र में क्रैश हो गया, रातभर चले रेस्क्यू अभियान के बावजूद अभी तक कोई हेलिकॉप्टर का पता नहीं चल सका है.
तुर्की की समाचार एजेंसी अनातोलिया ने बताया कि तुर्की के ड्रोन ने गर्मी के एक स्रोत का पताया लगाया है, माना जा रहा है कि वह स्थान ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़ा हो सकता है. इसी बीच रूस ने हेलिकॉप्टर की खोज के लिए दो उन्नत श्रेणी के विमान भेजे हैं. विमान में ईरान के राष्ट्रपति के अलावा और कई लोग मौजूद थे. रूस के राष्ट्रपति पुतिन के सहयोगी ने यह जानकारी साझा की है. इसके अलावा रूस 50 पेशेवर पर्वतीय बचाव दल को भेज रहा है, जो ईरानी रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर काम करेंगे.
व्लादिमीर पुतिन ने रात में की मीटिंग
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरानी राष्ट्रपति के हेलकॉप्टर क्रैश को लेकर मास्को में ईरान के राजदूत को क्रेमलिन में अपने कार्यालय पर बुलाया है. ईरान के राजदूत काजेम जलाली ने न्यूज एजेंसी आईआरएनए को बताया कि, रूस में रविवार को छुट्टी होने के बावजूद राष्ट्रपति पुतिन ने ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर रूस के रक्षा अधिकारियों के साथ रात 10 बजे मीटिंग की. जलाली ने बताया कि इस मीटिंग में मुझको भी बुलाया गया था.
हेलिकॉप्टर में 9 लोग थे सवार
दरअसल, रविवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को लेकर आ रहा हेलिकॉप्टर पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पहाली इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हेलिकॉप्टर में रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मलिक रहमती समेत अन्य लोग भी सवार थे. ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना को 'हार्ड लैंडिंग' बताया था. बताया जाता है कि आम तौर पर रूसी सेना हेलीकॉप्टर क्रैश के लिए हार्ड लैंडिंग शब्द का इस्तेमाल करती है. इस हादसे के बाद रविवार रात को दर्जनों बचाव दलों ने हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए अभियान चलाया लेकिन अभी ईरान के राष्ट्रपति और हेलीकॉप्टर का कोई पता नहीं चल सका है. इस हेलिकॉप्टर में कुल 9 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ेंः 'क्रैश के बाद नहीं मिल रहा ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर', सांसद बोले- तलाशी अभियान जारी