एक्सप्लोरर
Advertisement
Viral: ईरान में कोरोना के दौर में जब स्कूल खुले तो देखें कैसे पढ़ रहे हैं बच्चे, वायरल हुई तस्वीर
कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में ईरान दुनिया भर में 12वें नंबर पर है. यहां कोरोना वायरस के 3.95 लाख मामले मिले हैं जबकि 22,798 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना वायरस महामारी के बीच पूरी दुनिया में आम जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. कई देशों में लागू हुआ लॉकडाउन को या तो खत्म कर दिया गया है या उसमें छूट दे दी गई है. कोरोना के शुरुआती चरण में ही सभी देशों ने अपने यहां स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया. अब हर जगह स्कूल-कॉलेज खोले जा रहे हैं. ईरान में भी करीब सात महीने बाद बच्चों के स्कूल खुले हैं.
इस बीच एक स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. तस्वीर में स्कूल में पढ़ रहे बच्चे एक नेट के अंदर बैठे हुए हैं. हर बच्चे को अलग-अलग नेट दी गई है. कोरोना वायरस से बच्चों को बचाने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए नेट के अंदर बैठना पड़ रहा है जो चारों से ओर से पूरी तरह से बंद है.
बता दें कि कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में ईरान दुनिया भर में 12वें नंबर पर है. यहां कोरोना वायरस के 3.95 लाख मामले मिले हैं जबकि 22,798 लोगों की मौत हुई है.
ईरान में पढ़ाई के लिए ऑड-ईवन का तरीका अपनाया गया है. एक दिन एक छात्रों का समूह पढ़ने जाता है और दूसरे दिन दूसरे छात्रों का समूह. देश के डेढ़ करोड़ बच्चों में से ज्यादातर स्कूल लौट आए हैं. हालांकि स्कूल उन्हीं इलाकों में खोले गए हैं जहां पर संक्रमण है.
रेड जोन इलाकों में स्कूल को अब तक नहीं खोला गया है. यलो जोन में यह अभिभावकों पर छोड़ा गया है कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं या नहीं. जो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन क्लासेस से पढ़ाया जा रहा है.
ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने शनिवार को कहा था, 'हमारे बच्चों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है लेकिन शिक्षा भी जरूरी है।'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion