Indians Released From Iran: इजरायल से जुड़े हुए जहाज एमएसजी एरीज को ईरान ने अपने कब्जे में ले लिया था. ईरानी कमांडों के जरिए कब्जे में लिए जाने के एक महीने बाद जहाज पर सवार पांच भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया गया है. ये लोग अब ईरान से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. भारतीयों का रिहा होना भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है. जहाज के क्रू मेंबर्स रहे इन लोगों को गुरुवार को रिहा किया गया है. 


ईरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने भारतीयों की रिहाई की जानकारी दी. दूतावास ने बंदर अब्बास में दूतावास और भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ समन्वय के लिए ईरानी अधिकारियों को धन्यवाद भी कहा है. तेहरान में भारतीय दूतावास ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, "आज शाम एमएससी एरीज पर सवार पांच भारतीय नाविकों को रिहा कर दिया गया है. वो ईरान से चले गए हैं. हम बंदर अब्बास में दूतावास और भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ घनिष्ठ समन्वय के लिए ईरानी अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं."


13 अप्रैल को ईरान ने जहाज पर किया था कब्जा


ईरान ने 13 अप्रैल को इजराइल से जुड़े इस मालवाहक जहाज को जब्त किया था. इस जहाज में 17 भारतीय नागरिक सवार थे. होर्मुज जलडमरूमध्य के पास ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स नेवी ने इस जहाज को जब्त किया था. जहाज को आखिरी बार 12 अप्रैल को दुबई के तट से दूर होर्मुज जलडमरूमध्य की तरफ जाते हुए देखा गया था. 


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी की थी बात


इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ईरानी समकक्ष एच.अमीर अब्दुल्लाहियन से फोन पर बात की थी और सभी 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई की मांग उठाई थी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी.


यह भी पढ़ें: चीन-ईरान ने इंडिया के पास में खोज लिया सीक्रेट रास्‍ता: कितना बड़ा खतरा और क्या भारत को उठाना होगा कदम?