Nuclear Pact Revival Talks: परमाणु संधि वार्ता को लेकर ईरान का बड़ा बयान, "डील के लिए तैयार अगर अमेरिका ..."
Nuclear Pact Revival Talks: पिछले हफ्ते, अमेरिका (US) ने कहा कि वह " अप्रासंगिक" मुद्दों के बिना समझौते को बहाल करने पर ईरान की तरफ से रचनात्मक प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है.
![Nuclear Pact Revival Talks: परमाणु संधि वार्ता को लेकर ईरान का बड़ा बयान, Iran's big statement on nuclear treaty talks If America is ready to deal Nuclear Pact Revival Talks: परमाणु संधि वार्ता को लेकर ईरान का बड़ा बयान,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/d95e5ecc744bbd558baf875499037ee9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nuclear Pact Revival Talks: ईरान (Iran) ने सोमवार को कहा कि तेहरान (Tehran) विश्व शक्तियों (World Powers) के साथ एक "अच्छे समझौते" पर पहुंचने के लिए तैयार है. विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry )के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने एक टेलीविजन समाचार सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने अमेरिका (US) पर 2015 के परमाणु समझौते (2015 Nuclear Pact) को पुनर्जीवित करने के लिए बातचीत को रोकने के लिए आरोप लगाया. खतीबजादेह ने कहा, "आज भी, हम एक अच्छे समझौते पर पहुंचने के लिए वियना लौटने के लिए तैयार हैं, अगर वाशिंगटन अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करता है।"
मार्च में परमाणु समझौता फिर से होने की उम्मीद लग रही थी, लेकिन इस बात को लेकर बातचीत आंशिक रूप से अस्त-व्यस्त हो गई थी कि क्या अमेरिका (US) इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को अपनी विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) सूची से हटाएगा, जिसकी मांग ईरान करता रहा है.
2018 में डील से मुकर गए थे ट्रंप
2018 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस समझौते से मुकर गए थे. इस समझौते के तहत ईरान ने आर्थिक प्रतिबंधों से राहत के बदले में अपने परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी. हालांकि ट्रंप के मुकरने की वजह से ईरान ने लगभग एक साल बाद अपनी मूल परमाणु सीमाओं (Core Nuclear Limits) का उल्लंघन करना शुरू कर दिया.
फिछले हफ्ते अमेरिका ने कही बड़ी बात
पिछले हफ्ते, अमेरिका (US) ने कहा कि वह " अप्रासंगिक" मुद्दों के बिना समझौते को बहाल करने पर ईरान की तरफ से रचनात्मक प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है. अमेरिका का इशारा ईरान की उस मांग की तरफ था जिसमें वह IRGC को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) से हटाने की बात करता रहा है.
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: NATO चीफ ने कहा- हमें वर्षों तक युद्ध के जारी रहने के हिसाब से तैयार रहना होगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)