Iran: ईरान में हजारों कैदियों की सजा माफ, सरकार-विरोधी प्रदर्शन में शामिल कुछ लोग भी होंगे रिहा
अयातुल्ला अली खामेनेई ने 1979 की इस्लामी क्रांति की वर्षगांठ के मौके पर इस क्षमादान को मंजूरी दी है. इन कैदियों में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारी भी शामिल हैं.
Iran Prisoners Pardons: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने कई हजार कैदियों की सजा माफ करने या सजा में कमी को मंजूरी दी है. इनमें हाल के सरकार विरोधी प्रदर्शनों में गिरफ्तार किए गए कुछ कैदी भी शामिल हैं. ईरानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अयातुल्ला अली खामेनेई की ओर से रविवार (5 फरवरी) को मंजूर की गई क्षमा कई शर्तों के साथ आई है.
न्यूज़ एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, "करप्शन ऑन अर्थ" के आरोपी कुछ प्रदर्शनकारियों को माफ नहीं किया जाएगा. इनमें से चार को पहले फांसी दी जा चुकी है. साथ ही ये फैसला ईरान में पकड़े गए दोहरी नागरिकता के आरोपी में से किसी पर भी लागू नहीं होगा. इसके अलावा ये उन लोगों पर भी लागू नहीं होगा जिन पर विदेशी एजेंसियों के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया गया है.
न्यायपालिका प्रमुख ने खामेनेई को लिखा था पत्र
न्यायपालिका प्रमुख घोलम-होसैन मोहसेनी एजेई ने खामेनेई को माफी का अनुरोध करते हुए एक पत्र में कहा, "हाल की घटनाओं के दौरान, कई लोगों विशेष रूप से युवाओं ने, दुश्मन के प्रचार के परिणामस्वरूप गलत कार्यों और अपराधों को अंजाम दिया. फांसी शुरू होने के बाद से विरोध काफी धीमा हो गया है. चूंकि विदेशी दुश्मनों की योजनाओं को विफल कर दिया गया है, इनमें से कई युवा अब अपने कार्यों पर पछतावा कर रहे हैं."
युवती की मौत पर हुए थे प्रदर्शन
खामेनेई ने इस्लामी क्रांति की वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर ये मंजूरी दी है. उन्होंने 1989 में देश के राजनीतिक और धार्मिक नेता के रूप में पद संभाला था. गौरतलब है कि ईरान में पिछले साल सितंबर में देश की नैतिकता पुलिस की हिरासत में एक युवा ईरानी कुर्द महिला महसा अमिनी की मौत के बाद खूब विरोध प्रदर्शन हुए थे. 22 वर्षीय महसा अमिनी को इस्लामिक ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 1979 की क्रांति के बाद से ईरान की सरकार के लिए सबसे बड़ी प्रदर्शन में सभी क्षेत्रों के ईरानियों ने भाग लिया था.
हजारों लोगों को किया था गिरफ्तार
ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले में लगभग 20,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकार समूहों का कहना है कि कार्रवाई में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें 70 नाबालिग भी शामिल हैं. ईरानी न्यायपालिका के अनुसार, कम से कम चार लोगों को फांसी दी गई है. ईरान (Iran) ने मरने वालों की संख्या नहीं बताई है.
ये भी पढ़ें-
Iraq: 22 वर्षीय इराकी YouTuber की उसी के पिता ने की हत्या, लोगों ने की न्याय की मांग