ईरान ने संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों द्वारा देश के यूरेनियम संवर्धन की निगरानी के लिए लगाए गए उपकरणों को बंद कर दिया है. ईरान के इस कदम से उसके परमाणु कार्यक्रम पर संकट और बढ़ गया है क्योंकि विश्व शक्तियों के साथ उसका परमाणु समझौता पहले ही अधर में लटका है.
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ की विएना में बैठक से ठीक पहले इस कदम को दबाव बनाने की एक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. विएना की बैठक में पश्चिमी देशों द्वारा ईरान की आलोचना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. यह कदम देश भर में अघोषित क्षेत्रों में पाए जाने वाली परमाणु सामग्री की ‘‘विश्वसनीय जानकारी’’ प्रदान करने में ईरान की विफलता को दर्शाता है.
निगरानी करना और भी मुश्किल
सरकारी टेलीविजन के अनुसार ईरान के इस कदम से निरीक्षकों के लिए तेहरान के परमाणु कार्यक्रम की निगरानी करना और भी मुश्किल हो गया है. वहीं विशेषज्ञों ने आगाह किया कि ईरान के पास अब परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम है, यदि वह इस दिशा में बढ़ने पर विचार करता है.
सरकारी टीवी की खबर के बाद अन्य ईरानी मीडिया ने भी इसकी पुष्टि की. खबरों में कहा गया कि अधिकारियों ने ‘‘ऑनलाइन एनरिचमेंट मॉनिटर ... और फ्लोमीटर को मापने के लिए लगाए गए सुरक्षा कैमरों को बंद कर दिया गया है.’
यह भी पढ़ें:
Flood: मध्य चीन में बाढ़ का कहर, 10 लोगों की मौत, तीन लापता
Pakistan में अल्पसंख्यक समुदाय के पूजा स्थलों पर फिर तोड़फोड़, कराची में हिंदू मंदिर में तोड़ी मूर्तियां