Iranian Female Singer got Arrested : टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक 27 साल की ईरानी गायिका परास्तू अहमदी को यूट्यूब पर एक वर्चुअल कॉन्सर्ट को लेकर गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, ईरानी सिंगर परास्तू पर बिना हिजाब पहने वर्चुअल कॉन्सर्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
ईरानी सिंगर परास्तू अहमदी के वकील मिलाद पनाहीपोर ने बताया कि परास्तू को शनिवार (14 दिसंबर) को ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 280 किलोमीटर दूर माज़ंदरान प्रांत के सारी शहर में हुई.
कॉन्सर्ट के ऑनलाइन पोस्टिंग के बाद दर्ज हुआ केस
ईरानी सिंगर परास्तू अहमदी ने 11 दिसंबर, 2024 (बुधवार) को अपने वर्चुअल कॉन्सर्ट को ऑनलाइन पोस्टर किया था. जिसमें वह चार पुरुष म्यूजिशियन्स के साथ बिना हिजाब के एक स्लीवलेस ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रही थीं. जिसके बाद गुरुवार (12 दिसंबर) को ईरानी सिंगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
अपने वीडियो के साथ पोस्ट में अरास्तू ने लिखा
ईरानी सिंगर परास्तू अहमदी ने 11 दिसंबर को यूट्यूब पर अपने वर्चुअल कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया. वीडिया के साथ एक पोस्ट में परास्तू ने लिखा, "मैं परास्तू हूं, एक लड़की जो उन लोगों के लिए गाना चाहती है जिन्हें मैं प्यार करती हूं. यह एक अधिकार है जिसे मैं नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती हूं; अपनी जमीन के लिए गाना जिसे मैं बेहद प्यार करती हूं.” उन्होंने आगे लिखा, “यहां हमारे प्यारे ईरान में जहां इतिहास और हमारे मिथक एक साथ जुड़े हैं, वहां इस वर्चुअल कॉन्सर्ट में मेरी आवाज को सुने और अपनी सुंदर मातृभूमि की कल्पना करें." ईरानी सिंगर के इन वर्चुअल कॉन्सर्ट को अब तक 1.6 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले चुके हैं.
सिंगर के अलावा दो पुरुष म्यूजिशियन भी गिरफ्तार
रिपोर्ट के अनुसार, परास्तू के वकील ने यह भी पुष्टि की कि कॉन्सर्ट के दौरान मौजूद दो पुरुष म्यूजिशियन सोहैल फाघीह नसिरी और एहसान बीराघदार को भी उसी दिन तेहरान में गिरफ्तार किया गया था.
ईरान में हिजाब को लेकर है सख्त कानून
ईरान में हिजाब को लेकर काफी सख्त कानून बनाए गए हैं. इसे 1979 के इस्लामी क्रांति के बाद कानून के तहत देश में अनिवार्य किया गया था. जहां एक ओर कई महिलाएं हिजाब को धार्मिक विश्वास के प्रतीक के रूप में पहनती हैं, वहीं अन्य इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर एक प्रतिबंध के रूप में देखतीं हैं.
यह भी पढेंः ईरान में हिजाब नहीं पहनने पर मिलेगी सजा-ए-मौत, जानें किन देशों में है ऐसे सख्त नियम