Iran Bus Accident: ईरान (Iran) के दक्षिणी हिस्से में स्थित नासिरिया (Nassiriya) शहर में सोमवार (28 अगस्त) को तीर्थयात्रियों से भरी एक बस की टक्कर ट्रक से हो गई. इस हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई और कई बुरी तरह से घायल हो गए. 


रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक तीर्थयात्रियों से भरी बस पवित्र शिया मुस्लिम शहर कर्बला की ओर जा रही थी. रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि बस और ट्रक के बीच में हुई टक्कर में लगभग 31 लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें से 5 की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.


कर्बला शहर शिया मुस्लिम के लिए सबसे पवित्र जगह
ईरान में जिस पवित्र स्थान पर जाते वक्त बस हादसे का शिकार हुई वो शहर कर्बला थी. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कर्बला शहर शिया मुस्लिम के लिए सबसे पवित्र जगह मानी जाती है. ये शहर बगदाद से 88 किलोमीटर दूर स्थित है. मक्का के बाद कर्बला इस्लाम धर्म के लिए सबसे पवित्र जगह है. कर्बला में 680 ईस्वी के दौरान शिया और सुन्नी के बीच लड़ाई हुई थी, जिसे कर्बला की लड़ाई भी कहा जाता है. इस जगह पर इमाम हुसैन का मजार है, जो शिया मुस्लिमों के लिए पवित्र धर्मस्थल माना जाता है.


ईरान में बीते शुक्रवार को हुआ हादसा
वहीं AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 25 अगस्त को ईरान में पर्वतारोहियों को ले जा रही एक मिनी बस खड्डे में गिर गई थी. इस हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी. ईरान की सरकारी न्यूज मीडिया IRNA के मुताबिक इमरजेंसी सर्विस के प्रवक्ता वाहिद शादिनिया ने जानकारी देते हुए कहा था कि दुर्घटना शुक्रवार (25 अगस्त) को पूर्वी अजरबैजान प्रांत के वरजाघन शहर के पास हुई थी.


ईरानी अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शिकार हुई मिनीबस पहाड़ी क्षेत्र से गुजरकर टूरिस्ट प्लेस की तरफ जा रही थी, तभी अचानक किसी कारणवश बस पलटकर खाई में गिर गई. शादिनिया ने बताया कि हादसे में ड्राइवर सहित दस लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगर लोगों ने सीट बेल्ट बांधी होती तो मरने वालों के संख्या कम होती.


ईरान की ट्रैफिक व्यवस्था बेहद खराब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया भर में ईरान की ट्रैफिक व्यवस्था बेहद खराब मानी जाती है. यहां हर साल लगभग 20 हजार लोग सड़क दुर्घटना में मरे जाते हैं. इसके पीछे खराब ड्राइविंग और सड़कों का खराब रखरखाव भी जिम्मेदार माना जाती है.


ये भी पढ़ें:Indonesia Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी इंडोनेशिया के बाली की धरती, रिक्टर स्केल पर 7.0 मापी गई तीव्रता