इजरायल और अमेरिका के हमले से घबराया ईरान, परमाणु ठिकाने के पास शुरू की एयर एक्सरसाइज
Iran launches Air Defence Drill : ईरान ने परमाणु फेसिलिटी के पास युद्धाभ्यास के दौरान अपने परमाणु सुविधाओं पर संभावित हमलों के बचाव के तरीकों और हमले की जवाबी कार्रवाई की क्षमता की जांच की है.
Israel-America-Iran War : इजरायल और अमेरिका के हमले की आशंका को देखते हुए ईरानी सेना और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने मंगलवार (7 जनवरी) को मध्य ईरान में नतांज परमाणु फेसिलिटी के पास एक संयुक्त हवाई रक्षा अभ्यास की शुरुआत की. इस अभ्यास के दौरान ईरान ने अपने परमाणु सुविधाओं पर संभावित हमलों के बचाव के तरीकों और हमले की जवाबी कार्रवाई की क्षमता की जांच की है.
युद्धाभ्यास के पहले चरण में ईरानी एयर वायु रक्षा युनिट ने नकली इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर की स्थितियों के तहत विभिन्न हवाई खतरों का मुकाबला करने के लिए प्वाइंट डिफेंस रणनीति का उपयोग किया. इसके जरिए उन्होंने परमाणु फेसिलिटी की रक्षा करने की योजनाओं का अभ्यास किया.
ईरान ने एयर डिफेंस सिस्टम की बढ़ाई तैनाती
ईरान की सरकारी मीडिया ने खतम अल-अनबिया एयर डिफेंस बेस के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल गदर रहीमजादेह के हवाले से सोमवार (6 जनवरी) को कहा, “देश के एयर डिफेंस फोर्सेस ने देश भर में संवेदनशील स्थानों के पास कई नई रक्षा प्रणालियों की तैनाती की है, जिनके बारे में दुश्मनों को जानकारी नहीं है.” सैटेलाइट इमेरजरी के मुताबिक, पिछले साल अप्रैल में ईरान पर इजरायल के हमले के दौरान एस-300 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया गया था, जो सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस रूस निर्मित मिसाइल डिफेंस सिस्टम है.
ईरान ने दोगुना कर दिया युद्धाभ्यास
फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, ईरान के आसपास के रणनीतिक स्थानों पर इजरायल के हवाई हमलों और डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ईरानी सशस्त्र बलों ने इस साल अपने शीतकालीन अभ्यासों को लगभग दोगुना कर दिया है. सोमवार (6 जनवरी) को IRGC के प्रवक्ता अली मोहम्मद नैनी के साथ एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने आगे कहा कि कम से कम 2010 से इजरायल ने कथित तौर पर संवेदनशील परमाणु और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए ईरान के आंतरिक क्षेत्रों में दर्जनों हमले किए हैं.