ईरान ने US के साथ तनाव के बीच हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने का किया दावा, राष्ट्रपति की मौजूदगी में मॉडल को किया लॉन्च
Iran: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के सामने देश के रिवोल्यूशनरी गार्ड, हार्ड-लाइन अर्धसैनिक संगठन ने मिल कर मिसाइल के मॉडल को लॉन्च किया. इसका प्रसारण ईरान की टीवी में दिखाया गया.
Iran Hypersonic Missile: ईरान (Iran) ने मंगलवार (6 जून) को दावा किया कि उसने आवाज की गति से 15 गुना ज्यादा तेज चलने वाले हाइपरसोनिक मिसाइल बनाई है. ईरान के राज्य टेलीविजन इराना न्यूज़ एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी. न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि मिसाइल बनाने की घोषणा ऐसे वक्त में हुई है, जब तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका से तनाव की स्थिति बनी हुई है.
इस हाइपरसोनिक मिसाइल की रेंज 1,400 किलोमीटर है. इसका मतलब ये अपने 1400, किलोमीटर के किसी भी टारगेट को निशाना बना सकता है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि मिसाइल किसी भी मिसाइल सिक्योरिटी सिस्टम को भेद सकती है.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी के सामने हुआ लॉन्च
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी, हार्ड-लाइन अर्धसैनिक संगठन ने मिल कर मिसाइल के मॉडल को लॉन्च किया. इसका प्रसारण ईरान की टीवी में दिखाया गया. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के पास पहले से ही बैलिस्टिक मिसाइलों का एक विशाल जखीरा है.
The domestically-developed hypersonic missile "Fattah", #Iran IRGC's most recent achievement, was unveiled on Tuesday morning (June 6) in the presence of President Ebrahim Raisi. pic.twitter.com/wzwUTRR3ez
— IRNA News Agency (@IrnaEnglish) June 6, 2023
पिछले साल ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के जनरल अमीर अली हाजीजादेह ने दावा किया था कि ईरान ने एक हाइपरसोनिक मिसाइल बनाई है. इसको लेकर उन्होंने एक सबूत भी पेश किया गया था. ये दावा उस वक्त किया गया था, जब सितंबर के महीने में 22 साल की महिला महसा अमिनी की मौत के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुआ था.
रूस का मिसाइल इस्तेमाल करने का दावा
हाइपरसोनिक मिसाइल की खासियत ये है कि ये 5 मैक या साउंड की स्पीड से 5 गुना ज्यादा तेजी से उड़ता है. इसकी स्पीड और गतिशीलता के कारण मिसाइल सिक्योरिटी सिस्टम के सामने एक महत्वपूर्ण चुनौती पेश करती है. इसके अलावा रूस पहले से ही हाइपरसोनिक मिसाइल कायुद्ध क्षेत्र में यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल करने का दावा कर चुका है.