वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा कि वह ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण से जुड़ी जानकारियों की जांच कर रहा है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि परीक्षण ‘वास्तव में किस प्रकार’ का था और उन्हें इस पर और जानकारी मिलने की उम्मीद है. एक रक्षा अधिकारी ने कल कहा था कि मिसाइल परीक्षण पृथ्वी के वायुमंडल में पुन: प्रवेश के दौरान ‘असफल’ हो गया. अधिकारी के पास मिसाइल के प्रकार समेत इससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी मौजूद नहीं थी. अधिकारी का पास इस पर बात करने की अनुमति नहीं थी. उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी.

परमाणु आयुध ले जा सकने में वाले बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण बैन करने का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का प्रस्ताव ईरान पर केंद्रित है. साल 2015 परमाणु समझौते के तहत संयुक्त राष्ट्र के बैन (sanction) की अवधि आठ साल है लेकिन ईरान इसे लगातार नजरअंदाज करता रहा है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि अमेरिका यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि परीक्षण से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन हुआ है या नहीं. बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ईरान का ये पहला परमाणु परीक्षण है. इस परीक्षण को ईरानी नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर लगाए गए बैन 90 दिनों के बैन के जवाब के तौर पर देखे जाने की उम्मीद है.

मिसाइल परीक्षण पर तुरंत बात करेगी UNSC

संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद आज ईरान की मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाली एक मिसाइल के परीक्षण पर तत्काल वार्ता करेगी. राजनयिकों ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में इस्राइल के राजदूत के परिषद से कार्रवाई की मांग करने के बाद अमेरिका ने इस पर तत्काल विचार-विमर्श करने की अपील की है.