तेहरान: कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने का बदला लेने के ख्याल से ईरान ने आज इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. ईरान ने 22 मिसाइलें दागी और दावा किया कि 80 अमेरिकी को मार गिराया है. सरकारी टीवी की वेबसाइट पर कहा गया है, ‘‘कम से कम 80 अमेरिकी सैन्य कर्मी इस हमले में मारे गए हैं.’’


इसके अलावा यह भी कहा है कि मानवरहित विमानों, हेलीकॉप्टरों एवं अन्य सैन्य उपकरणों को इस हमले में काफी नुकसान पहुंचाया गया है. हालांकि अमेरिका ने नुकसान की ख़बरों को खारिज किया है. इस बीच इराक के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि ईरान से ‘एक आधिकारिक मौखिक संदेश’ मिला था जिसमें इराक में मौजूद अमेरिकी बलों पर मिसाइल हमले की सूचना दी गई थी.


कार्यालय ने कहा, ‘‘हमें ईरान इस्लामी गणराज्य से एक आधिकारिक मौखिक संदेश मिला कि कासिम सुलेमानी की हत्या के जवाब में कार्रवाई शुरू हो गई है या थोड़ी देर में शुरू हो सकती है, और ठिकानों का ब्योरा दिए बिना कहा गया कि हमला इराक स्थित अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों तक सीमित रहेगा.’’


इराकी सेना का दावा-
इराकी सेना ने कहा कि ईरान ने रात के समय में इराक स्थित अमेरिका नीत गठबंधन सेना के ठिकानों पर कम से कम 22 मिसाइलें दागी. रिवोल्यूशनरी गार्ड सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के कम से कम 140 ठिकानों की पहचान की गई है और यदि अमेरिका ने फिर से कोई गलती की तो वहां हमला किया जाएगा.


मिडिल ईस्ट के तनाव को लेकर भारतीय नौसेना ने कसी कमर


ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कुद्स फोर्स के प्रमुख के रूप में सुलेमानी पर लेबनान और इराक से लेकर सीरिया और यमन तक क्षेत्रीय सत्ता संघर्षों में तेहरान के हस्तक्षेप की जिम्मेदारी थी. सुलेमानी को पिछले हफ्ते शुक्रवार को एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मार गिराया गया था. जिसके बाद ईरान ने कहा था कि इसका बदला लिया जाएगा. इसी के मद्देनजर ईरान ने कार्रवाई की है.


ईरानः तेहरान एयरपोर्ट के पास यूक्रेन का विमान क्रैश, सभी 180 लोगों की हुई मौत