बगदाद: ईरानी सेना के कमांडर कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद ईरान और अमेरिका में तनाव और बढ़ गया है. इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी सैन्य ठीकाने पर दो मिसाइलें दागी गईं. अंतिम खबर लिखे जाने तक किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.


अमेरिकी सेना ने बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर हवाई हमला कर शुक्रवार को सुलेमानी की हत्या कर दी थी. इस घटना ने ईरान को अचंभे में डाल दिया और पश्चिम एशिया में नये युद्ध की आशंका पैदा कर दी. अमेरिका की कार्रवाई के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनी ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए 'कड़े प्रतिशोध’ का संकल्प जताया और तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की.


ईरान में 'अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं. बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर किए गए हमले में मारे गए 62 वर्ष के सुलेमानी और नौ अन्य मृतकों के सम्मान में आयोजित शोक सभा में इराक के राजनीतिक दलों के नेता और धर्म गुरु शामिल हुए. शामिल होने वालों में इराक के अर्द्धसैनिक बल के प्रमुख अबु महदी अल मुहांदिस भी थे.


अमेरिकी राष्ट्रपति ड‍ोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राजनयिकों और सैनिकों पर निकट भविष्य में होने वाले हमले को रोकने के लिए उन्होंने ईरानी सेना के मास्टरमाइंड को खत्म करने का निर्णय किया. उन्होंने कहा, “हमने युद्ध रोकने के लिए पिछली रात कार्रवाई की. हमने युद्ध शुरू करने के लिए कार्रवाई नहीं की.”


लेकिन इस हमले ने ईरान को आक्रोशित कर दिया है और संयुक्त राष्ट्र में उसके राजदूत, माजिद तख्त रवांची ने इसे ईरान के धुर विरोधी द्वारा “युद्ध की कार्रवाई” बताई है.


युद्ध के मुहाने पर खड़ी है दुनिया? खाड़ी देशों में अमेरिका बढ़ा रहा सैनिक, ईरान बोला- बदला लेंगे


ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव का भारत पर क्या असर पड़ेगा?