Helicopter Crash: अनहोनी हुई तो मोहम्मद मोखबर बन सकते हैं ईरान के राष्ट्रपति! सुप्रीम लीडर खामनेई के फाउंडेशन से है कनेक्शन
Ebrahim Raisi Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को लेकर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है. मोहम्मद मोखबर को रईसी ने ही पहली बार ईरान का उपराष्ट्रपति बनाया था.
Ebrahim Raisi Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग के बाद अभी तक उनका कोई अतापता नहीं चल पाया है. ईरानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अगर इस हादसे में राष्ट्रपति रईसी के साथ कोई अनहोनी होती है तो फिर ईरान के उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को देश का राष्ट्रपति बनाया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक 50 दिनों के भीतर फिर से चुनाव कराने होंगे.
सुप्रीम लीडर खामनेई के फाउंडेशन से है कनेक्शन
ईरान के राष्ट्रपति रईसी ईरान और उपराष्ट्रपति दोनों वहां के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी हैं. इब्राहिम रईसी ने साल 2021 में राष्ट्रपति बनने के बाद मोहम्मद मोखबर को पहली बार देश का उपराष्ट्रपति बनाया था. ईरान के उपराष्ट्रपति ने कई सालों तक खामेनेई के फाउंडेशन को चलाया.
मोहम्मद मोखबर का जन्म साल 1955 में ईरान के डेजफुल शहर में हुआ था. उनके पास मैनेजमेंट में पीएचडी की डिग्री है. इससे पहले वह खुजेस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर और ईरानसेल बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य रह चुके हैं. अभी वह एक्सपीडिएंसी डिस्कर्नमेंट काउंसिल के सदस्य हैं.
लापता हेलीकॉप्टर कौन-कौन थे सवार?
ईरानी मीडिया रिपोर्ट के मताबिक राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग के बाद देश की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (एसएनएससी) ने सर्वोच्च नेताओं की बैठक बुलाई है. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक उस हेलीकॉप्टर में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती, पूर्वी अजरबैजान में ईरान के सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि अयातुल्ला मोहम्मद अली आले-हाशेम भी सवार थे सवार थे.
रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी रेड क्रिसेंट ने कहा कि उन्होंने हादसे वाले क्षेत्रों मं 40 अलग-अलग टीमों की तैनाती की है और बचाव दल दुर्घटनास्थल के करीब जाने की कोशिश कर रहे हैं.
भारत समेत कई देशों ने दी प्रतिक्रिया
इस हादसे को लेकर कई भारत समेत कई देश की प्रतिक्रिया सामने आई है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को चिंता व्यक्त किया. उन्होंने इस संकट की घड़ी में ईरान की साथ एकजुटता से खड़े रहने की बात कही. आर्मेनिया के विदेश मंत्रालय ने इस हादसे को लेकर बयान जारी कर कहा कि हम ईरान को सभी आवश्यक सहायता देने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें : Helicopter Crash: 'क्रैश के बाद नहीं मिल रहा ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर', सांसद बोले- तलाशी अभियान जारी