Iran Angelina Jolie:  ईरान की जोंबी एंजेलिना जोली (Zombie Angelina Jolie) कही जोने वाली लड़की सहर तबर (Sahar Tabar) जो कि हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली( Angelia Jolie) की डरावनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके मशहूर हुई थीं. जेल से बाहर आ गई है. साथ ही पहली बार तबर ने अपना असली चेहरा सार्वजनिक कर दिया है. सहर तबर को अक्टूबर 2019 में  भ्रष्टाचार और ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.


इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 10 साल जेल की सजा सुनाई थी, लेकिन अब ऐसे समय में सहर को जेल से रिहा किया गया जब पूरे देश में महसा अमिनी की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन हो रहा है. माना जाता है कि सहर ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी. इसी कारण वह डरावनी नजर आने लगी थीं. 


जेल से कैसे रिहा हुई सहर तबर
कई लोगों ने सहर तबर को रिहा करने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया था. इनमें एक्टिविस्ट मसीह अली नेजाद भी शामिल हैं. सहर को जेल होने पर उन्होंने ट्वीट किया था, "सहर तबर केवल 19 साल की है. उसके मजाक ने उसे जेल में डाल दिया. उसकी मां अपनी मासूम बेटी को छुड़ाने के लिए हर दिन रोती है. प्रिय एंजेलिना जोली, हमें यहां आपकी आवाज की जरूरत है. हमारी मदद करें."






सहर तबर ने क्या कहा? 
जेल से रिहा होने के बाद सहर ताबर ने कहा कि नोज जॉब, लिप फिल्टर जैसा कुछ करवाया, लेकिन एंजलीना जोली बनने के लिए फोटोशॉप और मेकअप का इस्तेमाल किया. मेरी डरावनी तस्वीरें इतनी प्रसिद्ध हुई कि मुझे 'जोंबी एंजलीना जोली' कहा जाना लगा. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ही फेमस होना चाहती थी इसलिए अपने मेकअप के आर्ट को इस्तेमाल किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरीं.


ये भी पढ़ें-


ईरान में विरोध का नायाब तरीका, सड़कों पर पुरुष-महिलाएं मिल रहे गले, इस्लामी कानूनों के तहत है बैन