ईरान के इस्लामी कानूनों के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है. वहां जहां एक तरफ छात्र-छात्राएं जबरन हिजाब के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं अब लोगों ने विरोध का एक और नायाब तरीका निकाल लिया है. अलग-अलग जेंडर के लोग सार्वजनिक जगहों पर एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं और अपना स्नेह दिखा रहे हैं. आपको बता दें कि सार्वजनिक जगहों पर अलग-अलग लिंगों के दो लोगों का गले मिलना ईरान के इस्लामी कानूनों के तहत प्रतिबंधित है.
ईरान में कट्टरपंथी ऐसा करने से इसलिए रोकते हैं क्योंकि वो इसे पश्चिमी संस्कृति का भ्रष्ट रूप मानते हैं. उनका मानना है कि इससे इस्लामी समाज में नैतिकता को खतरा है.
हालांकि कुछ लोग अब इन सबसे ऊपर उठकर पुराने नियम तोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ईरान के कारज शहर में कुछ लोग गले मिलते, हाथ मिलाते हुए और सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे का अभिवादन करते नजर आए.
इस वीडियो को ईरानी पत्रकार मसीह अलीनेजाद ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक महिला ने यह वीडियो ईरान के कारज से भेजा है. इस्लामिक रिपब्लिक में, लड़कियों और लड़कों को 7 साल की उम्र से अलग कर दिया जाता है. पुरुषों और महिलाओं के लिए एक-दूसरे को गले लगाना, हाथ मिलाना और मिक्स पार्टियों में शामिल होने की मनाही है. ये कपल गले मिलकर कानून तोड़ रहे हैं.''
एक अन्य वीडियो में, दो महिलाएं हैं जिनके सर पर कोई हिजाब नहीं है. वो कह रही है कि जो दुखी हैं वो आएं और गले लगें.
महिलाओं के लिए देश के सख्त ड्रेस कोड का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में तेहरान में नैतिकता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के तीन दिन बाद, 16 सितंबर को 22 वर्षीय अमिनी की मौत हो गई. इसके बाद से ही ईरान में विरोध प्रदर्शन जारी है.अब तक सड़क पर हुई हिंसा में दर्जनों लोगों की मौत हुई है, जिनमें ज्यादातर प्रदर्शनकारी हैं. सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है.