Inauguration of an Iranian Governor: ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के नए गवर्नर ब्रिगेडियर जनरल आबिदीन खुर्रम (Abedin Khorram) के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री भी शरीक हुए थे. गवर्नर को थप्पड़ मारने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. खुर्रम, प्रांत की राजधानी तबरिज में आयोजित समारोह में मंच पर खड़े थे तभी एक व्यक्ति उन पर झपट पड़ा. इस दौरान वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और घसीटते हुए दरवाजे की ओर ले गए.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. घटना के कुछ देर बाद खुर्रम वापस मंच पर आए और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. हालांकि अबतक हमले का मकसद स्पष्ट नहीं हुआ है. थप्पड़ लगाने वाले व्यक्ति ने एक नए प्रांतीय गवर्नर को निशाना बनाया, एक रिपोर्ट में इसे निजी विवाद बताया गया है. बता दें कि नए गवर्नर ब्रिगेडियर जनरल आबिदीन खुर्रम साल 2013 में सीरिया में बंधक बनाए गए 48 ईरानियों में से एक था, जिसे बाद में कुछ 2,130 विद्रोहियों के लिए रिहा कर दिया गया था.
आबिदीन खुर्रम ने व्यक्ति को जानने से किया इनकार
वहीं नए गवर्नर ब्रिगेडियर जनरल आबिदीन खुर्रम ने उस व्यक्ति को जानने से इनकार किया, लेकिन राज्य द्वारा संचालित आईआरएनए समाचार एजेंसी ने हमलावर को गार्ड के अशौरा कोर के सदस्य के रूप में वर्णित किया. IRNA ने इस हमले को बारे में डीटेल जानकारी दिए बिना इसे व्यक्तिगत हमला बताया है. वहीं घटना के दौरान मंच पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने 'पाखंडियों को मौत' के नारे लगाए. यह नारा निर्वासित विपक्षी समूहों और सत्ताधारी शासन का विरोध करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाने वाला एक सामान्य नारा है.
ये भी पढ़ें:
Uttar Pradesh: धान नहीं बिका तो किसान ने फसल में लगा दी आग, वरुण गांधी ने उठाया सवाल