Iranian Student Video Viral: ईरान के विज्ञान मंत्री होसैन सिमाई ने बुधवार को एक महिला स्टूडेंट की ओर से सार्वजनिक रूप से अपनी इनरवियर तक उतार देने के कृत्य को अनैतिक और अप्रचलित बताया. साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के दौरान सिमाई ने कहा कि छात्रा ने नियमों का उल्लंघन किया और उसका ऐसा व्यवहार शरिया पर आधारित नहीं था. उसका व्यवहार अनैतिक और अप्रचलित था. उन्होंने ये कहा, “हालांकि, उसे यूनिवर्सिटी से निष्कासित नहीं किया गया है.


सिमाई ने कहा, "जिन लोगों ने इस फुटेज को शेयर किया है, वे वेश्यावृत्ति को बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं को प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वे न तो नैतिक रूप से और न ही धार्मिक रूप से उचित हैं." 


क्या था मामला?


तेहरान में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में बीते शनिवार को आहू दरयाई नाम की एक छात्रा ने अपने कपड़े उतारे. वह कपड़ों पर लगे प्रतिबंधों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी. वह अंडरवियर में ही यूनिवर्सिटी में घूम रही थी. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया और एक मानसिक चिकित्सा के अस्पताल ले जाया गया है. इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने महिला को मानसिक बीमारी से पीड़ित बताया. 


क्या बोला लड़का का पति


अल जजीरा कि रिपोर्ट के मुताबिक महिला के पूर्व पति का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह रोते हुए ये कह रहा है कि वह मानसिक समस्याओं से ग्रस्त है और दो बच्चों की मां है. 


ईरानी महिला प्रवक्ता ने क्या कहा?


वहीं ईरानी सरकार की महिला प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी का कहना है कि महिला को उपचार के लिए ले जाया गया था. उसके ऊपर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. सरकार इस मुद्दे पर सुरक्षा दृष्टिकोण के बजाय सामाजिक दृष्टिकोण रखती है. इस मुद्दे को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में हल करने का प्रयास करेंगे जो किसी समस्या का सामना कर रहा है. अगर ये तय हो जाता है कि वह मानसिक रूप से पीड़ित है तो वह वापस विश्वविद्यालय आ सकती है.


छात्रा पर मानसिक रूप से पीड़ित होने की बनी है फाइल


मोहजेरानी ने ये भी बताया कि यूनिवर्सिटी की तरफ से उसे मानसिक बीमारी होने की घोषणा इसलिए की गई क्योंकि इसके पहले यूनिवर्सिटी में मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन कार्यक्रम आयोजित किए जाने के बाद उसपर एक फाइल भी बनी थी.


शालीन कपड़े पहनना अनिवार्य


1979 की इस्लामी क्रांति के बाद ईरान में महिलाओं के लिए गर्दन और सिर को ढंकना और शालीन कपड़े पहनना अनिवार्य हो गया.


यह भी पढ़ें- US Presidential Election Result 2024: ट्रंप की जीत पर PM मोदी से नेतन्याहू, शहबाज शरीफ तक ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा?