Ayatollah Ali Khamenei on Israel: ईरान के टॉप लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार (21 सितंबर) को इजरायल पर निशाना साधा. अयातुल्ला अली खामेनेई ने नई बैलिस्टिक मिसाइल का अनावरण करते हुए इजरायली हमलों को 'बेशर्म' बताया. ईरान के सर्वोच्च नेता ने कहा कि इजरायल लड़ाकों के खिलाफ नहीं, बल्कि बच्चों के खिलाफ "बेशर्म अपराध" कर रहा है.


स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अयातुल्ला अली खामेनेई तेहरान से सरकारी टीवी पर बोल रहे थे, जहां उन्होंने मुस्लिम देशों के एक ग्रुप से कहा कि इजरायल लोगों से नहीं, बल्कि आम लोगों से लड़ रहा है. उन्होंने कहा, "फिलिस्तीन में असली लड़ाकों को नुकसान पहुंचाने में असमर्थ, वे छोटे बच्चों, अस्पताल के मरीजों और छोटे बच्चों से भरे स्कूलों पर अपना दुर्भावनापूर्ण गुस्सा निकाल रहे हैं."


'इजरायल अपने अपराधों को छिपा भी नहीं रहा'


रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि इजरायल गाजा, पश्चिमी तट, लेबनान और सीरिया में अपने कई तरह के "बेशर्म अपराधों" को छिपा भी नहीं रहा है. खामेनेई ने सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित अपने भाषण में तेहरान में मुस्लिम देशों के राजदूतों के एक समूह से कहा कि यह लड़ाकू लोगों से नहीं, बल्कि आम लोगों से मुकाबला है.


ईरान ने नई बैलेस्टिक मिसाइल और ड्रोन का किया शिलान्यास


ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार, शनिवार (21 सितंबर) को ही ईरान ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी "जिहाद" एकल-चरण ईंधन बैलिस्टिक मिसाइल का अनावरण किया. इसकी मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर है. इराक के साथ 1980-88 के युद्ध की शुरुआत की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित परेड के दौरान अन्य सैन्य हार्डवेयर के साथ मिसाइलों का प्रदर्शन किया गया.


'अगर हम एकजुट हैं तो इजरायल अपराध नहीं कर पाएगा'




इस दौरान ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने भीड़ को संबोधित करते हुए एकता की अपील की. ​​उन्होंने कहा, "अगर हम एकजुट हैं और हम हाथ मिलाते हैं तो इजरायल जो इस क्षेत्र में अभी अपराध कर रहा है, वह नहीं कर पाएगा." 



ये भी पढ़ें: 'इंडिया आउट' का नारा देने चले थे मुइज्जू, मुसीबत में भारत ने दिखाई दरियादिली तो मालदीव बोला- थैंक्यू