Iran's Anti Hijab Protest: ईरान में हिजाब के ख़िलाफ़ लोगों के गुस्से से भड़का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश भर में विरोध प्रदर्शनों का सिलिसिला जारी है. इसी बीच ईरानी लेखक और चित्रकार मेहदी बहमन को मौत की सजा सुनाई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक मौत की सजा एक इजरायली टेलीविजन चैनल के साथ उनके इंटरव्यू के बाद दी गई.


ईरानी अधिकारियों ने इंटरव्यू के तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिसमें ईरानी लेखक ने शासन की आलोचना की थी. इसके साथ ही उन्होंने इंटरव्यू के दौरान देश में इस्लामी कानूनों को लागू किए जाने पर अपनी बात रखी थी. लेखक ने इजरायल और ईरान के बीच शांति का आह्वान भी किया था. 


गौरतलब है कि इससे पहले ईरान 11 प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा दे चुका है और तीन महीने से अधिक समय से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच सौ से अधिक को हिरासत में ले चुका है. बता दें कि मेहदी बहमन ने अपनी रचनाओं में प्राय: धार्मिक सह-अस्तित्व की बात की है. उन्होंने विभिन्न धर्मों से कलाकृतियां बनाने के लिए शिया धर्मगुरु मासूमी तेहरानी के साथ भी वर्षों तक काम किया है. मिली जानकारी के मुताबिक मासूमी तेहरानी को भी गिरफ्तार किया गया है. 


अब तक 500 प्रदर्शकारियों की हो चुकी मौत


बता दें कि 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद देश में भड़का ये अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन है. जनता और सरकार, दोनों को अब तक इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी है. ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी (HRANA) के मुताबिक़ देश के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान अब तक 500 प्रदर्शकारियों की मौत हो चुकी है.


गौरतलब है कि यह विरोध प्रदर्शन ईरान की विवादास्पद नैतिकता पुलिस की हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद शुरू हुआ. महसा अमिनी को अपना हिजाब ठीक से नहीं पहनने के लिए हिरासत में लिया गया था.


ये भी पढ़ें : Delhi Girl Dragged Case: एक्सीडेंट या साजिश? कंझावला कांड के आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा | 10 बड़ी बातें