नई दिल्ली: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को ईरान पर आरोप लगाया कि उसने इजराइल पर हमला करने की योजना बनाई है. इस पर नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
इजराइली एनेक्स गोलान हाइट्स पर बात करते हुए, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा "हम अपने इलाके में ईरान को घुसने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं. नेतन्याहू ने कहा कि ईरान से सीरिया तक आतंकवाद और घातक हथियारों पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. चाहे उसके लिए वायु सेना का इस्तेमाल क्यों ना करना पड़े.''
नेतन्याहू ने कहा कि हम इजराइल में रॉकेट और मिसाइल लॉन्च करने के लिए इराक और ईरान के प्रयास पर रोक लगाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. बुधवार को इस तरह के ऑपरेशन की उन्होंने पुष्टि की. इजराइल ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने सीरिया में ईरानी बलों और सीरियाई सेना के ठिकानों के खिलाफ हमला किया.
आपको बता दें हाल ही में इजराइल की वायुसेना ने सीरिया पर 4 आयरन डोम मिसाइल दागे थे. इस पर सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमले में 23 लोग मारे गए. इसमें से 21 सैनिक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल थे.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन पहले ही बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोपों को इजराइली विदेश मंत्रालय ने सही पाया है. उन पर ये आरोप अटॉर्नी जनरल अविचाई मंडेलब्लिट ने लगाए थे.
ये भी पढ़ें-
इजराइलः पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के ऊपर भ्रष्टाचर के आरोप तय, पद छोड़ने का बन सकता है दबाव
बेंजामिन नेतन्याहू अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गांज के साथ मिलकर बनाना चाहते हैं गठबंधन की सरकार