Iraq Bomb Attack: इराक में सांसद के रिश्तेदारों समेत रेस्क्यू टीम पर बम से हमला, बरसाई गईं गोलियां, 10 की मौत, 14 घायल
Iraq Attack: सुरक्षा बल से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी कि इराक के अमरानिया शहर के पास हुए हमले में एक स्थानीय सांसद के रिश्तेदारों को निशाना बनाया गया.
Iraq Bomb Attack In Diyala Province: इराक (Iraq) के पूर्वी दियाला प्रांत के अमरानिया शहर के पास गुरुवार (30 नवंबर) को शाम के वक्त एक वाहन और बचाव दल पर हमला किया गया. रॉयटर्स ने दो सुरक्षा सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि वाहन और बचाव दल पर सड़क किनारे बम और गोली से हमला किया गया, जिसकी वजह से कम से कम 10 लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए.
सुरक्षा बल से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी कि इराक के अमरानिया शहर के पास हुए हमले में एक स्थानीय सांसद के रिश्तेदारों को निशाना बनाया गया. इस दौरान उन पर अज्ञात हमलावरों ने बम से हमला किया गया और स्नाइपर फायरिंग भी की गई. उन्होंने हमले के संभावित उद्देश्यों के बारे में अधिक विस्तार से नहीं बताया. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.
पिछले महीने बगदाद में हमला
साल 2023 के अक्टूबर महीने के आखिरी दिनों में इराक की राजधानी बगदाद में एक हमले को अंजाम दिया गया था. ये हमला 27 अक्टूबर को रेड क्रॉस मुख्यालय और पुलिस स्टेशनों के पास किया गया था, जिसमें 33 लोग की मौत हो गई थी. ये हमला एक रात पहले अलग-अलग हमलों में तीन अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने के बाद किया गया था.
पिछले साल पुलिसकर्मियों के काफिले पर हमला
ये पहली बार नहीं इराक में बमबारी की गई हो. पिछले साल दिसंबर के महीने में ही उत्तर-मध्य इराक में किरकुक शहर के पास एक बमबारी में कम से कम नौ संघीय पुलिस अधिकारी मारे गए थे. ये हमला किरकुक से लगभग 30 किमी (20 मील) दक्षिण-पश्चिम में सफरा गांव के पास पुलिसकर्मियों के काफिले पर किया गया था.
AP की रिपोर्ट के मुताबिक बम से हमला किए जाने के बाद, पुलिस अधिकारियों पर गोलीबारी भी की गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवंत (ISIL) ने लिया था. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से दिया था.