बगदाद: बगदाद में बीती रात एक भीषण बम ब्लास्ट ने देश की राजधानी को हिलाकर रख दिया जहां इसके पहले भी कई बार कार बम धमाके हो चुके हैं. यह साफ नहीं हो पाया है कि विस्फोट किसे निशाना बनाकर किया गया.

एक संवाददाता ने बताया कि कर्राडा इलाके में स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात डेढ़ बजे) से थोड़ा पहले हुए विस्फोट से आसमान चमक उठा और मलबा आकाश में उड़ता नजर आया.

बताते चलें कि इराक लंबे समय से आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा से त्रस्त है और बीते समय में देश के प्रमुख शहरों पर आईएसआईएस ने कब्ज़ा कर लिया था. आईएसआईएस के कब्ज़े वालों हिस्सों को वापस लेने की मुहिम तेज़ होने की वजह से इराक में हिंसा में भारी इज़ाफा देखने को मिला है.