Iraq Fire Accident: इराक में जश्न के बीच मातम! शादी समारोह में भीषण आग, दूल्हा-दुल्हन समेत करीब 100 की मौत
Iraq: उत्तरी इराक में शादी वाले एक हॉल में आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए.
Iraq Fire Accident: उत्तरी इराक (Iraq) के नेवेह प्रांत (Nineveh) के अल-हमदानिया जिले में मंगलवार (26 सितंबर) को एक शादी में आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए. नेवेह प्रांत मोसुल के ठीक बाहर राजधानी बगदाद से लगभग 335 किलोमीटर (205 मील) उत्तर-पश्चिम में मौजूद है. इराकी समाचार एजेंसी नीना की रिपोर्ट के मुताबिक आग से झुलसकर मरने वालों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल बताए जा रहे हैं.
हालांकि, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग लगने की वजह क्या थी, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि पटाखे जलाने की वजह से आग लगी. इराकी समाचार एजेंसी नीना के तरफ से पोस्ट की गई एक तस्वीर में फायरफाइटर आग को बुझाने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर स्थानीय पत्रकारों की तस्वीरों में इवेंट हॉल के जले हुए अवशेष दिखाई दे रहे हैं.
शादी का जश्न मातम में बदला
इराकी समाचार एजेंसी नीना की रिपोर्ट के हवाले से इराक के नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने कहा कि इमारत में मौजूद ज्वलनशील सामानों की मदद से आग भड़की. इराक नागरिक सुरक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा अत्यधिक ज्वलनशील, कम लागत वाली निर्माण सामग्री में आग लगने की वजह से हॉल के कुछ हिस्से कुछ ही मिनटों में ढह गए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक संवाददाता ने घटनास्थल पर फिल्माए गए वीडियो में फायर फाइटर को जिंदा बचे लोगों की तलाश में इमारत के मलबे पर चढ़ते देखा गया.
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक इमारत में आग स्थानीय समय अनुसार लगभग 10:45 बजे लगी. उस वक्त वेडिंग हॉल में सैकड़ों की संख्या में लोग शादी का जश्न मना रहे थे. आधिकारिक बयानों के अनुसार इराकी अधिकारियों की तरफ से घटनास्थल पर एम्बुलेंस और चिकित्सा दल भेजे गए थे.
इराक के प्रधानमंत्री का ऐलान
इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने अधिकारियों से कहा है कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी प्रयास करें. इराक के पीएम कार्यालय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में जानकारी दी.
رئيس مجلس الوزراء @mohamedshia يوجه وزيري الداخلية والصحة باستنفار كل الجهود لإغاثة المتضررين جراء حادث الحريق بقضاء الحمدانية في سهل نينوى. pic.twitter.com/YMTCMSdC10
— Government of Iraq - الحكومة العراقية (@IraqiGovt) September 26, 2023