Iraq Stampede: स्टेडियम में चल रहा था मैच, अचानक मच गई भगदड़ और फिर...
Iraq Stampede: इराक के प्रमुख शहर बसरा के एक स्टेडियम में हो रहे फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई है, और कुल 80 लोग घायल हो गए.
Iraq Stampede: इराक के प्रमुख शहर बसरा के एक स्टेडियम में हो रहे फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई, और सैंकड़ों लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी अलजजीरा ने इराक के गृहमंत्री के हवाले से लिखा है कि गुरुवार को हुई इस भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं 80 लोग घायल हो गए हैं.
अलजजीरा के मुताबिक, इराक में आठ देशों का गल्फ कप फाइनल मैच चल रहा है, मेजबान इराक का गुरुवार (19 जनवरी) को शाम 7 बजे ओमान की फुटबाल टीम के साथ मैच था, अपने देश में हो रहा यह मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में इराकी नागरिक बिना टिकट स्टेडियम के बाहर जमा हो गए.
क्या बोले चश्मदीद?
समाचार एजेंसी एएफपी के स्टेडियम में मौजूद रिपोर्टर के मुताबिक स्टेडियम के बाहर भीड़ की वजह से अराजकता फैल गई थी. एएफपी के फोटो रिपोर्टर ने बताया कि जब भगदड़ मची तब स्टेडियम के गेट बंद थए जिस वजह से लोगों के बाहर निकलने में परेशानी हुई और ज्यादा लोग घायल हो गए
स्टेडियम के बाहर मौजूद अल जज़ीरा के रिपोर्टर अहमद जसीम ने बताया कि स्टेडियम के बाहर लगभग 60,000 से भी अधिक दर्शक मौजूद थे. हालात ऐसे थे कि बुधवार रात से ही लोग वहां पहुंच गए थे, और स्टेडियम के बाहर की सड़क पर ही सो गए थे.
इराक के लिए क्यों अहम है यह टूर्नामेंट?
इराक में हो रहा यह टूर्नामेंट 6 जनवरी को शुरू हुआ था. इस टूर्नामेंट में अरब और मिडिल ईस्ट के कुल 6 देश बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के साथ-साथ यमन और इराक की टीमें हिस्सा ले रही थी. 1979 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब इराक ने ऐसे किसी टूर्नामेंट की मेजबानी की है.
PM Shehbaz Sharif: पांच बार शादी, तीन बार तलाक...जानिए शहबाज शरीफ की 5 बेगमों बारे में