मोसुल: इराकी बलों ने मोसुल के दो इलाकों पर फिर से कब्जा किया और इस तरह दजला नदी के पूर्वी तट पर बचे मध्य इलाकों को भी अपने नियंत्रण में ले लिया. सेना ने एक बयान में कहा कि उन्होंने ‘अल मिलाई और अल-बिना अल-जाहिज इलाके पर फिर से कब्जा कर लिया.’


बयान में बताया गया कि ये बाएं तट पर शहर के मध्य के अंतिम इलाके हैं जिनपर सरकारी सेना ने कब्जा कर लिया. बयान में यह भी बताया गया है कि सरकारी सेना ने मोसुल को दोहुक से जोड़ने वाली सड़क पर भी फिर से कब्जा कर लिया.

बताते चलें कि आतंकी संगठन ISIS ने ईराक के प्रमुख शहरों पर कब्ज़ा कर लिया था. काफी जद्दोजहद के बाद देश की फौज ने कई हिस्सों को आतंकी संगठन के चंगुल से बाहर निकाल लिया है. देश शिया-सुन्नी की पहचान में बंटा हुआ है. इसी का फायदा उठाकर ISIS ने ईराक के प्रमुख हिस्सों पर कब्ज़ा करके अपना राज स्थापित किया था.