बगदादः आप अपनी जिंदगी में कैसे रहते हैं? क्या पहनते हैं? आपकी लाइफ स्टाइल कैसी है? इन सब चीजों से दूसरों का कोई वास्ता नहीं होता है. लेकिन, दुनिया में कुछ ऐसे रूढ़िवादी लोग भी हैं जो इन सब बातों को लेकर आपकी जिंदगी में दखल देते हैं. कभी-कभी ये लोग कुछ ज्यादा ही अति कर देते हैं और आपकी जान लेने के पीछे पड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ इराक की राजधानी बगदाद में हुआ, जहां एक मॉडल की रूढ़िवादी लोगों ने जान ले ली. तारा फरेस नाम की एक इराकी मॉडल, जो इंस्टाग्राम की स्टार मानी जाती है, उन्हें कुछ लोगों ने उनकी लाइफ स्टाइल की वजह उन्हें मौत के घाट उतार दिया.


गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टार तारा फरेस अपनी पोर्से गाड़ी में कैंप सारा शहर से जा रही थी. इस बीच कुछ लोगों ने तारा की गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें तारा को तीन गोलियां लगी और उनकी जान चली गई. इराक के विदेश मंत्री ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.


सोशल मीडिया पर फेम बना मौत की वजह


22 वर्षीय तारा फरेस सोशल मीडिया पर काफी फेमस थी. उनके इंस्टाग्राम पर 28 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. तारा के फैन्स उन्हें अपना फैशन आइकॉन मानते थे. वो अपने शरीर पर बने टैटू, उनके कपड़े और रंगीन बालों की वजह से काफी ज्यादा लोकप्रिय थीं. वो इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती थीं. तारा के एक फैन ने सोशल मीडिया पर बताया है कि अपने पोस्ट्स और फेम की वजह से ही रूढ़िवादियों ने इनकी जान ली. तारा की मौत पर उनके फैन्स और इराकी कलाकारों ने काफी गुस्सा दिखाया है.


इराक के व्यंग्यकार अहमद अल-बशीर ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, "इस गुरुवार को तारा निशाना बनी...अगले गुरुवार को कौन बनेगा? एक लड़की को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वो इस धरती पर दूसरी लड़कियों की तरह जीना चाहती थी. अगर कोई इसे किसी भी तरह से जायज कहता है तो वो इस हत्या में सहयोगी है."


एक दुखी यूजर ने कहा कि एक इराकी मॉडल जो कि अपनी जिंदगी दूसरी लड़कियों की तरह खुशी से जी रही थी, उसकी कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मैं इससे बेहद दुखी हूं.