फोन इस्तेमाल करते हुए क्या कोई विकलांग भी हो सकता है? ये बात सुनने में असहज जरूर लगती है मगर आयरलैंड में ऐसी घटना घटी है. आयरलैंड निवासी एक महिला ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि फोन के कारण उसे विकलांग होना पड़ेगा.
आज के दौर में मोबाइल लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. मगर लोगों को पता नहीं है मोबाइल की लत का भयानक दुष्प्रभाव भी हो सकता है? आयरलैंड की महिला ने अपने साथ घटी घटना के बारे में जानकारी साझा की है. उसका कहना है कि फोन के इस्तेमाल के कारण उसे अपना एक हाथ कटवाना पड़ा. ये सब हुआ फोन पर मैसेज टाइप करते रहने के कारण. फोन पर मैसेज टाइपिंग ने उसका खौफनाक हाल कर दिया. जिसकी वजह से उसे अपनी जान बचाने के लिए हाथ कटवाना पड़ा.
मोबाइल ने महिला को बनाया विकलांग
35 वर्षीय महिला एमी लौरी ने बताया, "नवंबर 2018 में मुझे हथेली में सूजन का एहसास हुआ. मुझे लगा फोन ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से हुआ होगा. इसके बाद मैंने नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. एक साल तक मेरे दाहिने हाथ का सूजन खत्म नहीं हुआ. तब मैंने डॉक्टर से मिलने का फैसला किया." एमी उस वक्त हैरान रह गई जब बायोप्सी में उसे कैंसर होने का पता चला. डॉक्टर ने बताया कि हाथ में कैंसर सूजन के कारण है. और उसने ये भी कहा कि कैंसर बढ़कर उसके पूरे शरीर में फैल रहा है. इसलिए अगर कैंसर को रोकना है तो हाथ कटवाना पड़ेगा.
हाथ में सूजन से कैंसर का पता चला
अब एमी के सामने अपनी जान बचाने की चिंता थी. उसने बताया, "डॉक्टर की बात काफी डरावनी थी. मेरे लिए ये काफी मुश्किल वक्त था." आखिरकार अपनी जान बचाने के लिए उसे अपना हाथ कटवाना पड़ा. एमी को जीवन में अचानक पैदा हुई परिस्थिति से उबरने में काफी समय लगा. नियति का फैसला मान कर उसने जिंदगी जीना सीख लिया है. उसकी सलाह है कि शरीर में आए बदलाव को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.
चीन की सीमा से सटे वियतनाम में 100 दिन बाद आया पहला लोकल कोरोना केस, देश में किसी की मौत नहीं
अफगानिस्तान में 6-6.5 हजार पाकिस्तानी आतंकवादियों की मौजूदगी: संयुक्ट राष्ट्र रिपोर्ट