ICC Warrant for Israeli PM : अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) की ओर से गुरुवार (21 नवंबर) को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत कई अन्य खिलाफ वारंट जारी किया गया है. जिसे लेकर आयरलैंड के प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने कहा कि अब अगर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आयरलैंड में आते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी यूरोपीय देश ने इजरायल को इस तरह से आंख दिखाई है. वहीं, हंगरी के प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के वारंट को मानने से सीधे इनकार कर दिया.
आयरलैंड के पीएम ने वारंट को लेकर क्या कहा?
आयरलैंड के प्रधानमंत्री साइमन हैरिस से शुक्रवार (22 नवंबर) को राष्ट्रीय प्रसारक आरटीई की ओर से पूछा गया कि क्या किसी भी कारण से इजरायली प्रधानमंत्री के आयरलैंड आने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इस पर जवाब देते हुए आयरलैंड के पीएम ने कहा, “हां बिल्कुल! हम अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का समर्थन करते हैं और उनके वारंट को भी अपने देश में लागू करते हैं.” उन्होंने कहा, “आयरलैंड ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को मान्यता देने वाली संधि पर हस्ताक्षर किए हैं. ऐसे में सदस्य देशों का यह कर्तव्य है कि वे अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करें, हालांकि वे इसके लिए मजबूर नहीं हैं.”
हंगरी ने वारंट को मानने से किया इनकार
वहीं, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओबर्न ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ जारी अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के गिरफ्तारी वारंट की निंदा की है और शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा है कि वह इजरायली पीएम को अपने देश में आमंत्रित करके इसकी अवमानना करेंगे. सरकारी रेडियो को दिए बयान में ओबर्न ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर मौजूदा संघर्ष में राजनीतिक उद्देश्यों के लिए हस्तक्षेफ करने का आरोप लगाया है.
हंगरी के पीएम ने कहा कि गाजा में युद्ध को लेकर इजरायली पीएम के खिलाफ वारंट जारी करने के निर्णय में अंतरराष्ट्रीय कानूनों की अनदेखी की गई है और तनाव को और बढ़ाया गया है.
इजरायली पीएम समेत कई के खिलाफ वारंट जारी
अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने गुरुवार (21 नवंबर) को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री और हमास के अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. जारी किए गए वारंट में उक्त लोगों के खिलाफ गाजा में युद्ध और अक्टूबर 2023 के हमलों को लेकर युद्ध, अपराध औ मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ेंः ICC ने नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया वारंट तो भड़क गया इजरायल, जानें क्या कहा?