नई दिल्ली: आज इराक की राजधानी बगदाद और अन्य स्थानों पर हुए आत्मघाती हमलों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गए. इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इन हमलों को अंजाम देने का दावा किया है. ये हमले कल रात हुए थे.
ब्रिगेडियर जनरल साद मान ने बताया कि बगदाद में आत्मघाती कार बम हमलावरों ने एक जांच चौकी के पास हमला किया. इस घटना में 24 लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने एक हमलावर को मार गिराया जबकि दूसरे ने अपनी कार को विस्फोट में उड़ा लिया. आईएस ने एक बयान जारी कर इन हमलों की जिम्मेदारी ली है.
एक दूसरी घटना में आत्मघाती हमलावर ने बसरा शहर के बाहरी हिस्से में एक नाके के पास विस्फोटकों से भरे वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया. अधिकारियों के अनुसार इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 अन्य घायल हो गए. सुरक्षा बलों ने एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया.