उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कहां हैं? क्या मिसाइल टेस्ट में हुए हैं घायल
क्या उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन किसी मिसाइल टेस्ट में घायल हुए हैं. जानिए
![उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कहां हैं? क्या मिसाइल टेस्ट में हुए हैं घायल is north korea dictator kim jong un injured in missile test उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कहां हैं? क्या मिसाइल टेस्ट में हुए हैं घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/27211618/Kim-jong-un.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन इन दिनों कहां हैं और उनकी तबियत कैसी है इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. काफी लंबे समय से उन्हें देखा नहीं गया. आखिरी बार किम 11 अप्रैल को पब्लिक में देखे गए थे.
इस बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं हालांकि एक पूर्व उत्तर कोरियाई अधिकारी ने अब इस किम को लेकर नया दावा किया है. दरअसल पूर्व उत्तर कोरियाई अधिकारी ने दावा किया है कि किम जोन उंग मिसाइल टेस्ट के दौरान घायल हो गए थे और इसी वजह से वह दिखाई नहीं दे रहे हैं.
यह जानकारी ली जिओंग हो ने दी है. वह किम जोंग उन की वर्कस पार्टी के एक अधिकारी हैं. उन्होंने एक दक्षिण कोरिया के समाचार पत्र में लिखा कि किम जोंग उन 14 अप्रैल तक स्वस्थ थे और उन्होंने मिसाइल टेस्ट का आदेश दिया था. संभवत: इसी दौरान वह घायल हो गए और इसी वजह से दिखाई नहीं दे रहे हैं.
ली जिओंग हो ने अपने दावे में कहा है कि वैसे तो किम मिसाइल टेस्ट में खुद मौजूद नहीं थे लेकिन उस मिसायल टेस्ट का कोई वीडियो जारी नहीं करने के कारण ऐसा लग रहा है कि मिसाइल के मलबे या आग से किम के साथ कोई दुर्घटना हुई है.
इसके साथ ही हो ने उन सभी दावों को खारिज किया जो इस वक्त किम को लेकर किया जा रहा है. ऐसा ही एख दावा उनके ब्रैन डेड होने का है. किम के कई दिनों से दिखाई न देने के कारण कई देशों में किम को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी हालत नाजुक है. साथ ही कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि किम जोंग उन कोरोना वायरस से डर गए हैं और इस महामारी से बचने के लिए कहीं छिप गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)