बांग्लादेशी नौसेना को कराची बुलाकर क्या साजिश रच रहा पाकिस्तान, कहीं बंगाल की खाड़ी पर तो नहीं नजर
Pakistan-Bangladesh: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के नए प्रशासन के साथ दोस्ताना संबंध मजबूत करने का प्रयास किया है, जिससे भारत को सामरिक रूप से घेरने की संभावनाएं बनी हैं.

Pakistan-Bangladesh Relations: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान दुनियाभर में अपनी नापाक हरकत के लिए पहचान बना चुका है. आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को फटकार लगती रहती है. भारत के खिलाफ साजिश रचने का भी वो एक मौका हाथ से जाने नहीं देता. अब बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नई सरकार के साथ मिलकर वो अपने संबंध मजबूत कर रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि पाक की रणनीति बांग्लादेश से दोस्ती मजबूत कर भारत को घेरना है. ऐसे में चिंता ये भी जताई जा रही है कि पाकिस्तान बांग्लादेश से दोस्ती बढ़ा अपनी स्थिति बंगाल की खाड़ी में मजबूत कर सकता है जो भारत के लिहाज से खतरनाक है.
हाल ही में बांग्लादेशी नौसेना के एक प्रतिनिधिमंडल को कराची में आमंत्रित किया गया था. यह यात्रा क्षेत्रीय सुरक्षा और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा के लिए की गई थी. इस बैठक में पाकिस्तानी नौसेना के उच्च अधिकारियों ने बांग्लादेश के सशस्त्र बल प्रभाग के प्रधान कर्मचारी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एसएम कमरुल हसन से मुलाकात की.
Lt Gen SM Kamrul Hassan, PSO of the Armed Forces Division of Bangladesh, visited PN units in Khi. He called on Cdr Pak Fleet R/Adm Abdul Munib, Cdr Coast R/Adm Faisal Amin & MD KS&EW R/Adm Salman Ilyas. Matters of mutual interest & enhanced bilateral naval collab were discussed. pic.twitter.com/dJFEb0m6Lw
— DGPR (Navy) (@dgprPaknavy) January 19, 2025
रक्षा सहयोग की नई संभावनाएं
जनरल हसन की यात्रा के दौरान पाकिस्तानी नौसेना के जहाजों और यूनिट का दौरा किया गया. इस दौरे का मकसद समुद्री सुरक्षा को बढ़ाना और पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना था. दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए संयुक्त सैन्य अभ्यास, पारस्परिक यात्राओं और ट्रेनिंग नियम कार्यक्रमों सहित अलग-अलग सहयोग के क्षेत्रों की संभावना पर चर्चा की गई.
मोहम्मद यूनुस का भारत विरोधी रुख
बांग्लादेश के नवनिर्वाचित नेता मोहम्मद यूनुस भारत के खिलाफ खुले तौर पर अपने विचार रख रहे हैं. उन्होंने भारत के दुश्मन देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ के साथ उनकी कई मुलाकातों ने इस बात को और पुष्ट किया है.
भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव
भारत और बांग्लादेश की सीमा पर तनाव के बढ़ते संकेत मिलने लगे हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बढ़ते संबंध भारत के लिए एक नई चुनौती बन सकते हैं, खासकर जब यह बंगाल की खाड़ी में रणनीतिक समीकरणों को प्रभावित करता है.
ये भी पढ़ें: सैफ पर हमले का क्या है बांग्लादेश कनेक्शन, आरोपी के वकील का बड़ा खुलासा, जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

