लंदन: लंदन की मेट्रो ट्रेन में कल हुए बम धमाके के पीछे आतंकी संगठन ISIS का हाथ है. ISIS ने एक बयान जारी कर बम धमाके की जिम्मेदारी ली है. ISIS के लिए प्रोपगंडा चलाने वाली अमाक प्रोपगंडा एजेंसी को भेजे गए बयान में ISIS ने हमले की जिम्मेदारी की बात कबूली है. कल लंदन की मेट्रो ट्रेन में एक बकेट में किए गए धमाके में 29 लोग घायल हुए थे.
लंदन धमाका: तस्वीरों की जुबानी देखिए धमाके की त्रासदी, लोगों की तकलीफ
इंग्लैंड की राजधानी लंदन के सबवे स्टेशन पारसंस ग्रीन में ट्यूब ट्रेन में रखी बाल्टी में जोरदार ब्लास्ट हुआ. हमला बाल्टी बम को अंडरग्राउंड मेट्रो में रखकर किया गया था. इस धमाके में कई लोग झुलस गए है. इस मामले में बर्मिंघम में चाकू के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.
धमाके में IED का इस्तेमाल किया गया था. इसी साल 23 मई को लंदन के एक म्यूजिक कंसर्ट में धमाका हुआ था. धमाके में कई लोगों के चेहरे और बाल बुरी तरह झुलस गए हैं. सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है.