ISIS Bride: कौन है वो ब्रिटिश लड़की, जिसे कहा जाता था ISIS की ब्राइड, जानें क्या है पूरा मामला
ISIS: शमीमा बेगम का हाल ही में ब्रिटेन के बीबीसी में एक प्रोडकास्ट आया. इसमें उसने सीरिया जाने के प्लान के बारे में जानकारी साझा कि. उसने कहा कि वो जानती है कि ब्रिटेने की जनता उसे गलत समझती है.
ISIS Connection: आईएसआईएस (ISIS) दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन है. इस संगठन ने साल 2015 में सीरिया में कब्जा कर लिया था. उस समय दुनिया के कई देशों से लोग आईएसआईएस (ISIS) में शामिल होने के लिए सीरिया भाग गए थे. भारत से भी कई लोग सीरिया गए थे. आईएसआईएस (ISIS) का आतंक दुनियाभर में था लेकिन साल 2019 में सीरिया से आईएसआईएस का सफाया हो गया था.
आईएसआईएस (ISIS) में शामिल होने के लिए ब्रिटेन की 15 साल की लड़की शमीमा बेगम (Shamima Begum) सीरिया (Syria) भाग गई थी. उसे आईएसआईएस की दुल्हन कहा जाता है. 2019 में आईएसआईएस का खात्मा हो गया था. तब से शमीमा बेगम और उसके जैसी हजारों लड़कियां सीरिया के जेलों और डिटेंशन सेंटरों में बंद हैं. ब्रिटेन ने उनकी नागरिकता भी खत्म कर दी है, तब से वो ब्रिटेन की नागरिकता दोबारा पाने के लिए सरकार के खिलाफ केस भी लड़ रही हैं ताकि वो ब्रिटेन में दोबारा आकर रह सकें.
मीडिया को जिम्मेदार ठहराया
शमीमा बेगम का हाल ही में बीबीसी में एक वीडियो आया. इसमें उसने सीरिया जाने के प्लान के बारे में बताया. उसने कहा कि वो जानती है कि ब्रिटेन की जनता उसे गलत समझती है. उसने कहा, ''मैं इतनी गलत नहीं हूं जितना लोग समझते हैं. वो सारे लोग मुझसे ज्यादा इस्लामिक स्टेट के लिए गुस्सा रखते है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जब भी IS का जिक्र आता है तो लोग मेरे बारे में सोचने लगते हैं. इसके लिए मीडिया जिम्मेदार है. उन्होंने मुझे गलत तरीके से पेश किया है क्योंकि उन्हें मेरी वजह से एक कहानी मिल गई है.''
दूसरे लोगों ने दी जानकारी
शमीमा बेगम ने जिक्र किया कि जब वो सीरिया (Syria) जाने वाली थी तो लोगों ने उसे इंटरनेट पर सलाह भी दी. लोग कई तरह की सलाह दे रहे थे जैसे कि वहां जाकर क्या करना है, क्या नहीं करना है. अगर कोई पकड़ा जाए तो क्या कहानी बनानी है. लोगों ने निर्देशों की एक लंबी लिस्ट थमा दी थी. उन्होंने सीरिया जाने से पहले तुर्की भाषा भी सीखी थी. भाषा की जरूरत बॉर्डर क्रॉस करने के लिए सीखी. उसने अपने लिए अच्छे कपड़े भी रखे ताकि अपने पति के लिए पहन सके क्योंकि उसे IS लड़ाकों से शादी करने की उम्मीद थी.
ये भी पढ़ें: USA Flight Affected: क्या होता है NOTAM? इसकी वजह से US में प्रभावित हो गए 7000 प्लेन