वॉशिंगटन: अमेरिकी और अफगान सेना ने अप्रैल में एक अभियान के दौरान अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के नेता को मार गिराया. अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की. अमेरिकी-अफगान बलों का कहना है कि नांगरहार प्रांत में चलाये गये अभियान में अब्दुल हसीब को निशाना बनाया गया.
पहले कहा गया था कि अगर हसीब और उसके सहयोगियों के मारे जाने की पुष्टि होती है तो यह अफगानिस्तान में आईएसआईएस-K को काफी कमजोर कर देगा और 2017 के अंत तक आतंकी संगठन को समाप्त करने के लक्ष्य में मदद करेगा. बताते चलें कि आतंकी समूह पर करारे प्रहार में अमेरिका ने हाल में अफगानिस्तान के आंतक प्रभावित क्षेत्र में MoAB (mother of all bombs) गिराया था जिससे आतंकियों को खासी क्षति पहुंची थी.
अफगानिस्तान में मारा गया ISIS का लीडर: अमेरिकी सेना
एबीपी न्यूज़/एजेंसी
Updated at:
08 May 2017 08:21 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -