Pakistan ISI: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भारत के खिलाफ आए दिन नई-नई साजिशें रचती रहती है. कुख्यात आतंकी संगठन ISIS के नए मुखिया को उसकी भारतीय शाखा आईएस खुरासान प्रोविंस केपी ने समर्थन देने की घोषणा की है. इस दरमियान पाक एजेंसी आईएसआई भारत के खिलाफ फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ISI ने आईएस खुरासान को भारत में फिर से संगठित करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके अलावा, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने इस संगठन को अपने अन्य दूसरे आतंकी संगठनों के साथ तालमेल बढ़ाने के ऑर्डर दिए हैं. उल्लेखनीय है कि ISIS प्रमुख अबू अल हसन अल हाशमी अल कुरैशी के मरने के बाद अबू अल हुसैन अल हुसैनी को आईएसआईएस का नया प्रमुख चुना गया है.
ISIS का नियम
आईएसआईएस का यह नियम है कि संगठन के नए प्रमुख बनने वाले को उसके दूसरे सहयोगी समर्थन जाहिर करते हैं. इसके बाद माना जाता है कि उसे संगठन के सभी धड़ों का समर्थन मिला हुआ है. ISIS को सभी धड़ों ने समर्थन देना शुरू कर दिया है.
आईएस खुरासान ने दिया समर्थन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते आईएस खुरासान ने आईएसआईएस के नए मुखिया को अपना समर्थन दे दिया था. आईएस खुरासान की ओर से खूंखार आतंकी संगठन को समर्थन देने के बाद से ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने भारत के खिलाफ साजिशें रचनी शुरू कर दी थीं.
बताया जाता है कि आईएसआईएस को आर्थिक मदद देने वालो में कई देशों के अलावा, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भी शामिल है लेकिन भारत की खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की इस चाल को देखते हुए इस गुट के लिए काम करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का आतंकी संगठनों पर ऑपरेशन लगातार जारी है, जिसके तहत कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Russia Germany Relations: रूस से व्यापारिक संबंध फिर शुरू कर सकता है जर्मनी, लेकिन चांसलर ने रखी ये शर्त