Sedition Case on PTI Leader Shahbaz Gill: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को शनिवार (1 अक्टूबर) को तगड़ा झटका लगा है. इमरान के करीबी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता शाहबाज गिल को इस्लामाबाद (Islamabad) में एक अदालत (Court) ने अगले हफ्ते देशद्रोह के मामले (Sedition Case) में तलब किया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ताहिर अब्बास शाहबाज गिल (Shahbaz Gill) के खिलाफ सेना के भीतर बगावत भड़काने के मामले में 6 अक्टूबर को सुनवाई करेंगे.


वहीं, शनिवार को हुई कार्यवाही में अभियोजक रिजवान अब्बासी इस्लामाबाद में एक जिला और सत्र अदालत के सामने पेश हुए, जबकि पीटीआई नेता अदालत में नहीं थे. दरअसल, सेना के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद 9 अगस्त को गिरफ्तार किए गए शाहबाज गिल को आखिरकार इस्लामाबाद हाई कोर्ट से 15 सितंबर को जमानत मिल गई थी. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के चीफ ऑफ स्टाफ गिल एक महीने से अधिक समय से नजरबंद थे.


PTI नेता के खिलाफ इन धाराओं के तहत चल रहा केस


पीटीआई नेता शाहबाज गिल के खिलाफ धारा 124-ए (देशद्रोह), 505 (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) और पाकिस्तान दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पीटीआई ने पार्टी नेता की जमानत की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि वह पुलिस हिरासत में अपमान और यातना का सामना कर रहे हैं, लेकिन उनके दावों के बाद सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें दिखाया गया कि पीटीआई नेता बिल्कुल ठीक हैं और इमरान खान के चीफ ऑफ स्टाफ पर यातना के कोई संकेत नहीं देखे जा सकते हैं.


शाहबाज गिल ने लगाया था यातना का आरोप


जिओ न्यूज के अनुसार, शाहबाज गिल की रिमांड को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कई कार्यवाही की गई और बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि राजनेता शारीरिक या मानसिक रूप से शारीरिक रिमांड से गुजरने के लिए फिट नहीं थे. यूनाइटेड किंगडम स्थित अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन मानवाधिकार एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी हिरासत के दौरान गिल को प्रताड़ित किए जाने पर चिंता व्यक्त की थी.


कोर्ट अगले हफ्ते करेगी मामले की सुनवाई


एआरवाई न्यूज के अनुसार, शाहबाज गिल (Shahbaz Gill) के पार्लियामेंट लॉज के कमरे पर पुलिस (Police) टुकड़ियों ने छापा मारा, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के नेतृत्व में पुलिस टीम को उनके कमरे में हथियार मिले और टीम ने अलग-अलग कार्ड और अन्य सामान भी जब्त किया. इतने सारे ड्रामे के बाद भी शाहबाज गिल का केस (Case) जारी है. इस बीच अदालत (Court) ने पीटीआई (PTI) नेता को नोटिस जारी किया और उन्हें पुलिस चालान के संबंध में मुकदमे के लिए तलब किया. 


यह भी पढ़ेंः


 Arvind Kejriwal Announcement: दोपहर एक बजे भारत को नंबर वन देश बनाने के लिए 'बड़ी शुरुआत' करेंगे सीएम केजरीवाल, ट्वीट कर किया एलान


Delhi Excise Policy: शराब नीति पर घिरी केजरीवाल सरकार, बीजेपी नेताओं ने खोला मोर्चा, जानें किसने क्या