Pakistan Violence: हिंसा में शामिल 500 से अधिक लोग गिरफ्तार, बढ़ सकती है इमरान खान की मुश्किलें
Imran khan News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन्ना हाउस और सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ करने वाले सभी दोषियों और हमलावरों को 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए.
Pakistan: पाकिस्तान में पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा में शामिल 564 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस्लामाबाद पुलिस के अनुसार अभी और गिरफ्तारियां की जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन में 25 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है.
गौरतलब है कि बीते 9 मई को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, कराची, गुजरांवाला, पेशावर और मर्दन सहित देश भर के शहरों में विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिस स्टेशन को बनाया निशाना
इस्लामाबाद पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने 12 वाहनों और 34 मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. इस्लामाबाद पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा कि सशस्त्र प्रदर्शनकारियों ने तरनूल पुलिस स्टेशन, संगजानी पुलिस स्टेशन और रमना पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया. पुलिस ने कहा कि 11 फ्रंटियर कोर के जवान और 71 पुलिस अधिकारी विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, आराजक तत्वों के खिलाफ 26 मामले दर्ज किए गए हैं.
72 घंटे के भीतर किया जाए गिरफ्तार: PM
जियो न्यूज के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन्ना हाउस और सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ करने वाले सभी दोषियों और हमलावरों को 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहबाज शरीफ ने पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी को यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि तोड़फोड़ का कोई भी कार्य अस्वीकार्य है. गलत काम करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.
गृह मंत्री ने PTI बैन करने को कहा
उधर देश के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने शनिवार को कहा कि पीटीआई को बैन करना ही एकमात्र समाधान है. इमरान खान ने एक दशक में हजारों बदमाशों को भर्ती कर उनके हाथों में हथियार पकड़ा दिया है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: PTI को बैन करना ही एकमात्र समाधान, गृह मंत्री सनाउल्लाह ने साधा इमरान खान पर निशाना