Pakistan Viral Video: दुनिया भर के देश भारतीय यात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोल रहे हैं. फिलहाल ईरान ने अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सहित 33 देशों के लिए टूरिस्‍ट वीजा की अनिवार्यता को खत्‍म कर दिया है. यानी अब ईरान की यात्रा के लिए भारतीय नागरिकों को वीजा की आवश्यक्ता नहीं होगी. 


इससे पहले मलेशिया, श्रीलंका और वियतनाम ने भारत के आगंतुकों के लिए वीजा आवश्यकताओं को माफ कर दिया है. इस बात से कुछ पाकिस्तानी बौखलाए हुए हैं. उन्हें यह बात रास नहीं आ रही है कि कई देश भारत के लिए वीजा फ्री कर रहे लेकिन पाकिस्तान को भाव नहीं दे रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के लोग ईरान पर भड़के हुए हैं. 


'लगा है टेररिस्ट का टैग'


पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद से बात करते हुए एक पाकिस्तानी शख्स कहता है कि हमें अपनी देश की इमेज को सुधारने की जरुरत है. हमारे ऊपर लगा टेररिस्ट का टैग हटने का नाम नहीं ले रहा है. यही वजह है कि दुनिया भर में पाकिस्तानियों को सम्मान नहीं मिल रहा है.


एक युवक ईरान के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहता है कि ईरान एक मुस्लिम देश होने के बाद भी भारत जैसे नॉन मुस्लिम देश के हित में फैसले कर रहा है लेकिन पाकिस्तान जैसे मुस्लिम देश को दरकिनार कर रहा है. हालांकि पाकिस्तानी युवक आगे इस बात को स्वीकार करता है कि भारत तेजी के साथ तरक्की कर रहा है. ऐसे में ईरान ने यह फैसला लिया हो. 


भारत बन चुका है ब्रांड


एक पाकिस्तानी युवक कहता है कि ईरान पाकिस्तान का पड़ोसी देश है, इसके बावजूद वह दुश्मन देश के लिए वीजा फ्री दे रहा है. यह हैरानी की बात है. वहीं, एक पाकिस्तानी युवक कहता है कि इंडिया ने अपना नाम बनाया है. आज के समय में भारत खुद को एक ब्रांड बना चुका है लेकिन हमारे पास क्या है, हमारे यहां लोग दाने-दाने को मोहताज हैं. हमने अपनी छवि को खराब किया है, जिस वजह से हमारे साथ इस तरह का सलूक हो रहा है. 


ये भी पढ़ें: गांव की भलाई के लिए चल ही थी मीटिंग, काउंसिल मेंबर ने 'मजे-मजे' में हैंड ग्रेनेड से कर दिया विस्फोट, देखें वीडियो