Cop Under Attack AT Times Square: नए साल की शाम में नौकरी के पहले दिन तैनात एनवाईपीडी के एक पुलिस अधिकारी पर चाकू से हमला किया गया था. पुलिस ने बताया है कि वह इस बात की जांच कर रही है की कही यह हमला इस्लामिक कट्टरपंथी के तरफ से तो नहीं किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित शुक्रवार को ही स्नातक की उपाधि लेकर स्टेटन द्वीप परिसर में नियुक्त किया गया था . वह नए साल की शाम में भी अपनी ड्यूटी पर था.
कहां तैनात था सिपाही
चोटिल पुलिस अधिकारी को 52 वीं स्ट्रीट और 8 वीं एवेन्यू में तैनात किया गया था, हथियार चलाने वाले हमलावर ने उससे और दो अन्य अधिकारियों से 9 बजे के आसपास संपर्क किया था. पुलिस आयुक्त कीचंत सेवेल ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चौकी क्षेत्र के बाहर थी और वहां उपस्थित लोगों की हथियारों की जांच की जा रही है.
सिर पर किया था वार
हमलावर ने सिपाही के सिर पर चोट किया था. इसके बाद दूसरे सिपाही ने संदिग्ध को गोली मार दी. सूत्रों ने कहा कि मेयर एरिक एडम्स द्वारा पॉल के नाम से पहचाने जाने वाले सिपाही के सिर पर वार किया गया था. इससे बाद दूसरे सिपाही ने संदिग्ध को गोली मार दी, जिससे उसके कंधे में चोट लग गई है.
अकारण हुआ था हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडम्स ने कहा, "हमला अकारण" था.19 साल के हमलावर का नाम ट्रेवर बिकफोर्ड है. हमलावर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के गाड़ी को लगी टक्कर
वरिष्ठ कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने द पोस्ट को बताया कि ऑनलाइन पोस्टिंग के आधार पर पुलिस जांच कर रही है कि क्या वह हाल ही में कट्टरपंथी इस्लामिक चरमपंथी है.इस बीच, एक अन्य पुलिस वाले को एक पुलिस कार ने टक्कर मार दी, जब वह 52 वें और ब्रॉडवे पर बैरिकेड्स को ट्रांसफर करने की कोशिश कर रहा था.
Times Square: नौकरी का था पहला दिन, टाइम्स स्क्वायर के पास कथित इस्लामिक चरमपंथी ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, जानिए कैसी है स्थिति
ABP Live
Updated at:
02 Jan 2023 12:12 PM (IST)
Times Square News : पहले दिन ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले पर एक हमलावर ने सिर पर वार किया. साथी पुलिस वाले ने हमलावर पर गोली चलाई. इसके कारण उसके कंधे में चोट आई है.
पुलिस पर हमला करने वाला आरोपी (source - @ twitter )
NEXT
PREV
Published at:
02 Jan 2023 12:12 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -