नई दिल्लीः यूरोप के देश फ्रांस में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद अब ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में मुंबई जैसा आतंकी हमला हुआ है. कई आतंकियों ने एक साथ कई जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की है. हमले में कई लोगों के मारे जाने की और कईयों के घायल होने की खबर है. वहीं इस्लामिक स्टेट ने मंगलवार को वियना में एक घातक हमले की जिम्मेदारी ली है.
इस्लामिक स्टेट ने अपनी अमाक समाचार एजेंसी के माध्यम से एक बयान जारी करते हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इसके साथ ही इस्लामिक स्टेट ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक शख्स को बंदूक के साथ देखा जा सकता है. टेलीग्राम पर जारी की गई तस्वीर में एक दाढ़ी वाले व्यक्ति को "अबू दुग्ना अल-अलबनी" के रूप में पहचाना गया है. इसके साथ ही दिए गए बयान में कहा गया है कि उसने सोमवार को वियना में भीड़ पर हमला किया था, जिसमें पुलिस की गोली मारे जाने से पहले उसने मशीन गन से कई लोगों पर हमला किया था.
सामने आई तस्वीर में अल्बानी को एक पिस्तौल, एक मशीन गन और एक हथियार और एक अंगूठी पहने हुए देखा जा सकता है. इस्लामिक स्टेट की समाचार एजेंसी अमाक ने अल्बानी के वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इस्लामिक स्टेट के नेता अबू इब्राहिम अल-हशमी अल-कुरैशी के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा ली है. उसे वीडियो में अरबी बोलते देखा जा सकता है.
वहीं ऑस्ट्रिया के अधिकारियों ने हमलावर की पहचान कुजतिम फ़ेज़ज़ुलई के रूप में की है, जो ऑस्ट्रिया और उत्तरी मैसेडोनिया की दोहरी नागरिक रखता था. उसे अप्रैल 2019 में इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए सीरिया की यात्रा करने के प्रयास में 22 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी. इशके साथ ही जो बंदूकधारी भीड़ पर गोलियां चलाने के बाद पुलिस की गोली से मारा गया था वह एक साल से भी कम समय पहले जेल से रिहा हुआ था.
इसे भी पढ़ेंः
आतंक के खिलाफ फ्रांस का बड़ा एक्शन, माली में एयरस्ट्राइक कर अलकायदा के 50 आतंकी ढेर किए
ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में मुंबई जैसा आतंकी हमला, एक आतंकी समेत कई लोगों के मारे जाने की खबर