Israel Air Strikes On Lebanon: पेजर और वॉकी टॉकी सीरियल ब्लास्ट के बाद बीती रात लेबनान पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक कर दी है. हिजबुल्ला के 7 ठिकानों पर हजारों टन बारूद बरसाया गया. इस बीच इजरायल ने पहली बार पेजर्स ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है. मोसाद के एक्स एजेंट ने पेजर और वॉकी टॉकी ऑपरेशन को सफल बताया. इजरायल के इस कबूलनामे से ईरान भड़क उठा. ईरान ने इजरायल को एटम बम की धमकी दे दी. एक धमकी हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरूल्लाह ने भी दी है, जिसे दुनिया महायुद्ध की आहट मान रही है.


हिजबुल्लाह के गढ़ पर बरसे बारूद


इजरायली एयर फोर्स ने आधी रात लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर सबसे विध्वंसक एयर स्ट्राइक की, जिससे आधी रात लेबनान धमाकों की गूंज से दहल उठा. हिजबुल्लाह के सीक्रेट अड्डों पर इजरायल ने 20 गोले और 10 मिसाइले दागे. लेबनान में कहां-कहां और हिजबुल्लाह के किस-किस गढ़ पर बारूद बरसा, इसकी डिलेट रिपोर्ट इजरायल ने रिलीज की. दावा किया गया कि हवाई हमलों ने दक्षिणी लेबनान के चिहिने, तैयबे, ब्लिडा, मीस अल जबल, एतारौन और कफरकेला में हिजबुल्ला के ठिकानों पर बमबारी की गई.


हिजबुल्लाह चीफ दी बड़े हमले की धमकी


पेजर्स और वॉकी टॉकी ब्लास्ट से बेरूत में दहशत का माहौल है. पेजर्स में सीरियल ब्लास्ट के बाद हिजबुल्लाह के हाथों में मौजूद फोन, सोलर पैनल और फिंगरप्रिंट डिवाइस में धमाकों होने के दावे है. दावा है कि पेजर्स से भी कहीं ज्यादा विध्यसंक धमाके रेडियो सेट्स में हो रहे हैं. इन रेडियो सेट्स को सबसे ज्यादा हिजबुल्लाह के लड़ाके इस्तेमाल करते हैं. धमाकों के बाद हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह ने इजराल को बड़े हमले की धमकी दे दी. हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह ने कहा, "अभी तुम (इजरायल) जश्न मना लो...अभी तुम हंस लो..क्योंकि आगे तुम बहुत ज्यादा रोने वाले हो." 


IDF ने मोसाद को दी बधाई


इधर हिजबुल्लाह चीफ ने इजरायल को चुनौती दी, उधर पहली बार इजरायली आर्मी ने पेजर्स और वॉकी टॉकी अटैक का सच कबूला. IDF ने मोसाद को ऑपरेशन पेजर्स के लिए बधाई तक दी गई. इजरायल आर्मी के चीफ हरजी हलेवी ने कहा, "हमारे पास अभी बहुत सारी क्षमता है. बहुत सारी टेक्नोलॉजी है, जिन्हें हम भविष्य में अलग-अलग स्टेज पर अलग-अलग समय पर इस्तेमाल करेंगे."


इस बीच लेबनान हमले पर मोसाद के एक्स एजेंट का बड़ा कबूलनामा तेल अवीव से रिलीज हुआ. मोसाद के एक्स एजेंट ने तेल अवीव के थिंक टैंक माने जाने वाले इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज के रिसर्चस के सामने माना कि लेबनान में विस्फोटक हमलों की लहर एक सफल ऑपरेशन थी. इजरायल के कबूलनामे पर ईरान भड़क उठा. इजरायल को एटम बम की धमकी तक दी गई.


हम बदला लेकर रहेंगे- मसूद पेजेशकियान


ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कहा, "इन हमलों का हिसाब इजरायल को देना होगा, हम बदला लेकर रहेंगे." पेजर्स और वॉकी टॉकी ब्लास्ट पर मिडिल ईस्ट में गहराया तो लेबनान अलर्ट मोड में आ गया. इजरायल के कबूलनामें के बाद लेबनान ने हवाई जहाज में रेडियो सेट और पेजर ले जाने पर रोक लगा दी. क्योंकि चंद घंटे पहले ही लेबनान में कई जगह रेडियो सेट्स में धमाके हुए. उधर पेजर और रेडियो सेट अटैक को लेकर मिडिल ईस्ट के कई मुल्क लेबनान के सपोर्ट में आ गए हैं.


ब्रिटेन में लेबनान के राजदूत रमी मोर्तदा ने कहा, "वो (इजरायल) पहले भी ऐसा कर चुके हैं. इस बार फिर से इस तरह के हमलों को अंजाम देकर पूरे इलाके में महायुद्ध के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया, जिसे हम कई साल से टालने की कोशिश कर रहे थे." हालांकि इजरायल की टेंशन बढ़ाने वाला सबसे खतरनाक प्लान खुद हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह ने रिलीज कर दिया. हिजबुल्लाह चीफ ने कहा, "इजरायल ने हमारे काडर के पेजर्स को टारगेट किया. अब दुश्मन ने लाल लकीरें पार कर दी हैं और ये जंग का ऐलान है."


ये भी पढ़ें : इजरायल-हिज्बुल्लाह में 'जंग' के बीच 'शांतिदूत' बने फ्रांस के राष्ट्रपति, लेबनानी नेता और नेतन्याहू को लगाया फोन