लेबनान में इजरायल ने बरपाया कहर, बेरूत हमले में 29 की मौत, चारों तरफ दिखा तबाही का खौफनाक मंजर
इज़रायली हमलों में कई हिज़बुल्लाह कमांडर मारे गए हैं और लेबनान के बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान हुआ है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 3,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
![लेबनान में इजरायल ने बरपाया कहर, बेरूत हमले में 29 की मौत, चारों तरफ दिखा तबाही का खौफनाक मंजर Israel airstrikes across Lebanon 29 deaths after flattened a multi story residential building in central Beirut लेबनान में इजरायल ने बरपाया कहर, बेरूत हमले में 29 की मौत, चारों तरफ दिखा तबाही का खौफनाक मंजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/b04ab579e3406255102a9db73e968a3717325027541051115_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel airstrikes Lebanon: लेबनान के विभिन्न हिस्सों में इज़रायल के हवाई हमलों ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य बेरूत के बस्ता क्षेत्र में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत पर हुए हमले में 29 लोग मारे गए. यह हमला उन सब विनाशकारी घटनाओं में से एक था जिसने पूरे देश को हिला दिया.
इज़रायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि हवाई हमले में बेरूत के दक्षिणी दहिह क्षेत्र में 12 हिज़बुल्लाह कमांड सेंटरों को निशाना बनाया गया. इनमें हिज़बुल्लाह की खुफिया इकाई, समुद्र से मार करने वाली मिसाइल इकाई, और यूनिट 4400 द्वारा उपयोग किए जाने वाले स्थान शामिल थे. यूनिट 4400 ईरान से सीरिया के माध्यम से हथियारों की तस्करी का संचालन करती है.
आईडीएफ ने यह भी बताया कि इन केंद्रों का उपयोग आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया जाता था. साथ ही, दक्षिणी लेबनान में इज़रायली सेना के खिलाफ निगरानी गतिविधियां भी इन्हीं ठिकानों से संचालित की जा रही थीं.
ISRAEL JUST BOMBED LEBANON:CONVERTED THE LAND INTO HELL☠️
— Barbarik (@Sunny_000S) November 24, 2024
🗓24.11.2024
Israel launched airstrikes in Southern Beirut, Lebanon targeting many areas including residential buildings in Ghobeiry area dismantling infrastructures.
Injuries & deaths reported.#Beirut #BeirutMassacre pic.twitter.com/JX1xHY1gM0
मृतकों की संख्या और राहत प्रयास
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की संख्या को संशोधित कर 20 से बढ़ाकर दर्जनों कर दिया. बचाव दल लगातार मलबा हटाने और जीवित बचे लोगों को निकालने में जुटे रहे. बस्ता में भारी बमबारी के कारण व्यापक नुकसान हुआ.
देशभर में हमलों का विस्तार
बेरूत के अलावा, इज़रायली हवाई हमले पूर्वी लेबनान के बाल्बेक-हर्मेल क्षेत्र तक फैल गए. शमिस्तार पर एक हमले में चार बच्चों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. आस-पास के अन्य शहरों में हुए हमलों में 11 और लोगों की जान गई, और 32 लोग घायल हुए. दक्षिणी लेबनान के टायर शहर पर भी बमबारी हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत और 19 अन्य घायल हुए.
संघर्ष का बढ़ता असर
सितंबर से जारी इज़रायली हमलों में कई हिज़बुल्लाह कमांडर मारे गए हैं और लेबनान के बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान हुआ है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 3,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और दस लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. इन हवाई हमलों ने लेबनान के कई हिस्सों को बर्बाद कर दिया है, जिससे मानवीय संकट और गहरा गया है.
ये भी पढ़ें: Nepal economic crisis: पाकिस्तान के बाद नेपाल भी हुआ 'कंगाल', ड्रैगन की दोस्ती बनी वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)